ETV Bharat / state

बुंदेलखंड के इस गांव में ब्रिटिशकाल से चली आ रही रामलीला की परंपरा, ग्रामीण खुद निभाते हैं सभी किरदार - bundelkhand ramlila 2024

Bundelkhand Unique Ramlila: सागर जिले के देवलचोरी गांव में पिछले 119 साल से अनोखी रामलीला का मंचन होता आ रहा है. खास बात यह है कि गांव के लोग ही रामलीला के पात्रों का किरदार निभाते हैं. पढ़िये सागर से कपिल तिवारी की खास रिपोर्ट...

devalchauri 119 years old ramlila
बुंदेलखंड की रामलीला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 7:33 PM IST

बुंदेलखंड में ब्रिटिशकाल से चली आ रही रामलीला

सागर। जब से अयोध्या में भगवान रामलला विराजमान हो गए और पूरा देश राममय है. तब बुंदेलखंड के सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड में पिछले 119 साल से होती आ रही रामलीला चर्चा का विषय बनी है. रामलीला की शुरूआत, ब्रिटिशकाल में जब अंग्रेजों के अत्याचार चरम पर थे और धार्मिक आयोजन पर सख्ती रहती थी. तब गांव के बुजुर्ग जमींदार छोटेलाल तिवारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर की थी. यहां कोई रामलीला मंडली रामलीला करने नहीं आती है, बल्कि गांव के लोग मिल जुलकर खुद पात्रों का चयन करते हैं और कई दिनों की रिहर्सल के बाद रामलीला करते हैं. रामलीला में सीता स्वयंवर के दिन बहुत भीड उमड़ती है और टेलीविजन युग में रामलीला के मंचन के प्रति दीवानगी नजर आती है.

कहां होती है 100 साल से ज्यादा पुरानी रामलीला

सागर से करीब 25 किमी दूर जैसीनगर विकासखंड के देवलचोरी गांव में पिछले 119 साल से रामलीला का मंचन पूरे बुंदेलखंड मशहूर है. देवलचोरी की रामलीला को बुंदेलखंड की सबसे प्राचीन रामलीला भी कहा जाता है. खास बात ये है कि आमतौर पर शारदीय नवरात्र में रामलीला का मंचन होता है, लेकिन यहां पर बसंत पंचमी से रामलीला की शुरूआत होती है और एक हफ्ते तक रामलीला का मंचन होता है. बसंत पंचमी से शुरू हुई रामलीला के मंचन में मंगलवार को सीता स्वयंवर हुआ. जिसे देखने भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और दूसरे गांव के लोग पहुंचे. सीता स्वयंवर में जब भगवान राम ने धनुष तोडा, तो पूरा गांव जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा और मानो पूरा इलाका राममय हो गया.

devalchauri 119 years old ramlila
बुंदेलखंड की रामलीला

अंग्रेजी हुकुमत में शुरू हुआ मंचन

स्थानीय बुजुर्ग बताते हैं कि रामलीला की शुरूआत गांव के मालगुजार पंडित छोटेलाल तिवारी ने की थी. तब अंग्रेजी हुकुमत के अत्याचार चरम पर थे और धार्मिक आयोजनों पर भारी सख्ती रहती थी. लेकिन छोटेलाल तिवारी ने एक बार तय कर लिया, तो गांव के ग्रामीण भी उनके साथ खडे हो गए और रामलीला की रूपरेखा बनायी गयी. तय किया गया कि रामलीला के सभी किरदार गांव के ही लोग करेंगे, बाहर से ना तो रामलीला मंडली बुलायी जाएगी और ना ही किसी कलाकार को बुलाया जाएगा. सबकुछ तय हो जाने के बाद गांव के लोगों में से रामलीला के प्रमुख पात्रों का चयन किया गया. पात्रों के चयन के बाद करीब एक महीने तक रिहर्सल चली और 119 साल पहले ये शुरूआत हुई.

ब्रिटिश हुकुमत के डर के बाद भी मंचन

कहते हैं कि रामलीला के पात्र तय हो गए और रिहर्सल भी चलने लगी. लेकिन संसाधनों के अभाव में कई तरह की परेशानियां सामने आयी. गांव के लोगों ने मिलकर परेशानियों का हल निकाला. रामलीला को लेकर ब्रिटिश हुकुमत ने भी ग्रामीणों को तलब किया और कई पाबंदियों के साथ रामलीला करने के मंचन की अनुमति दी गयी. पहली बार के आयोजन में ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ रामलीला देखने के लिए पहुंची और फिर तय किया गया कि अब रामलीला का मंचन जब तक सामर्थ्य होगा, तब तक किया जाएगा. आज भी स्थानीय लोग बुजुर्गों की शुरू की गयी रामलीला की परम्परा निभा रहे हैं.

गांव के चौकीदार बनते हैं रावण

रामलीला की खास बात ये है कि पात्रों के चयन को लेकर किसी तरह जाति या धर्म का भेदभाव नहीं किया जाता है. गांव के चौकीदार भारी भरकम शरीर और रौबदार मूंछों के मालिक वीरन चढार रावण का किरदार निभाते हैं. उनकी बुलंद आवाज रावण के किरदार पर काफी सटीक बैठती है और उनके अभिनय के वक्त लोग जमकर आनंद लेते हैं.

Also Read:

इंजीनियर पिछले 36 साल से बन रहे परशुराम

इतना ही नहीं गांव के पढे़-लिखे और नौकरीपेशा लोग भी रामलीला के वक्त पर छुट्टी लेकर अपना किरदार निभाने के लिए पहुंचते हैं. इंजीनियर भारत भूषण तिवारी रामलीला में पिछले 36 साल से भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे हैं. लक्ष्मण और परशुराम संवाद देखने के लिए रामलीला में काफी भीड उमड़ती है. इसके अलावा माता-सीता के पिता राजा जनक का किरदार भी इंजीनियर भारत भूषण तिवारी ही निभाते हैं.

बुंदेलखंड में ब्रिटिशकाल से चली आ रही रामलीला

सागर। जब से अयोध्या में भगवान रामलला विराजमान हो गए और पूरा देश राममय है. तब बुंदेलखंड के सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड में पिछले 119 साल से होती आ रही रामलीला चर्चा का विषय बनी है. रामलीला की शुरूआत, ब्रिटिशकाल में जब अंग्रेजों के अत्याचार चरम पर थे और धार्मिक आयोजन पर सख्ती रहती थी. तब गांव के बुजुर्ग जमींदार छोटेलाल तिवारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर की थी. यहां कोई रामलीला मंडली रामलीला करने नहीं आती है, बल्कि गांव के लोग मिल जुलकर खुद पात्रों का चयन करते हैं और कई दिनों की रिहर्सल के बाद रामलीला करते हैं. रामलीला में सीता स्वयंवर के दिन बहुत भीड उमड़ती है और टेलीविजन युग में रामलीला के मंचन के प्रति दीवानगी नजर आती है.

कहां होती है 100 साल से ज्यादा पुरानी रामलीला

सागर से करीब 25 किमी दूर जैसीनगर विकासखंड के देवलचोरी गांव में पिछले 119 साल से रामलीला का मंचन पूरे बुंदेलखंड मशहूर है. देवलचोरी की रामलीला को बुंदेलखंड की सबसे प्राचीन रामलीला भी कहा जाता है. खास बात ये है कि आमतौर पर शारदीय नवरात्र में रामलीला का मंचन होता है, लेकिन यहां पर बसंत पंचमी से रामलीला की शुरूआत होती है और एक हफ्ते तक रामलीला का मंचन होता है. बसंत पंचमी से शुरू हुई रामलीला के मंचन में मंगलवार को सीता स्वयंवर हुआ. जिसे देखने भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और दूसरे गांव के लोग पहुंचे. सीता स्वयंवर में जब भगवान राम ने धनुष तोडा, तो पूरा गांव जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा और मानो पूरा इलाका राममय हो गया.

devalchauri 119 years old ramlila
बुंदेलखंड की रामलीला

अंग्रेजी हुकुमत में शुरू हुआ मंचन

स्थानीय बुजुर्ग बताते हैं कि रामलीला की शुरूआत गांव के मालगुजार पंडित छोटेलाल तिवारी ने की थी. तब अंग्रेजी हुकुमत के अत्याचार चरम पर थे और धार्मिक आयोजनों पर भारी सख्ती रहती थी. लेकिन छोटेलाल तिवारी ने एक बार तय कर लिया, तो गांव के ग्रामीण भी उनके साथ खडे हो गए और रामलीला की रूपरेखा बनायी गयी. तय किया गया कि रामलीला के सभी किरदार गांव के ही लोग करेंगे, बाहर से ना तो रामलीला मंडली बुलायी जाएगी और ना ही किसी कलाकार को बुलाया जाएगा. सबकुछ तय हो जाने के बाद गांव के लोगों में से रामलीला के प्रमुख पात्रों का चयन किया गया. पात्रों के चयन के बाद करीब एक महीने तक रिहर्सल चली और 119 साल पहले ये शुरूआत हुई.

ब्रिटिश हुकुमत के डर के बाद भी मंचन

कहते हैं कि रामलीला के पात्र तय हो गए और रिहर्सल भी चलने लगी. लेकिन संसाधनों के अभाव में कई तरह की परेशानियां सामने आयी. गांव के लोगों ने मिलकर परेशानियों का हल निकाला. रामलीला को लेकर ब्रिटिश हुकुमत ने भी ग्रामीणों को तलब किया और कई पाबंदियों के साथ रामलीला करने के मंचन की अनुमति दी गयी. पहली बार के आयोजन में ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ रामलीला देखने के लिए पहुंची और फिर तय किया गया कि अब रामलीला का मंचन जब तक सामर्थ्य होगा, तब तक किया जाएगा. आज भी स्थानीय लोग बुजुर्गों की शुरू की गयी रामलीला की परम्परा निभा रहे हैं.

गांव के चौकीदार बनते हैं रावण

रामलीला की खास बात ये है कि पात्रों के चयन को लेकर किसी तरह जाति या धर्म का भेदभाव नहीं किया जाता है. गांव के चौकीदार भारी भरकम शरीर और रौबदार मूंछों के मालिक वीरन चढार रावण का किरदार निभाते हैं. उनकी बुलंद आवाज रावण के किरदार पर काफी सटीक बैठती है और उनके अभिनय के वक्त लोग जमकर आनंद लेते हैं.

Also Read:

इंजीनियर पिछले 36 साल से बन रहे परशुराम

इतना ही नहीं गांव के पढे़-लिखे और नौकरीपेशा लोग भी रामलीला के वक्त पर छुट्टी लेकर अपना किरदार निभाने के लिए पहुंचते हैं. इंजीनियर भारत भूषण तिवारी रामलीला में पिछले 36 साल से भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे हैं. लक्ष्मण और परशुराम संवाद देखने के लिए रामलीला में काफी भीड उमड़ती है. इसके अलावा माता-सीता के पिता राजा जनक का किरदार भी इंजीनियर भारत भूषण तिवारी ही निभाते हैं.

Last Updated : Feb 22, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.