सागर: बुधवार को देवरी नगर पालिका के 9 पार्षद और 3 पार्षद प्रतिनिधि ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. ये सभी पार्षद सागर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और देवरी नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के खिलाफ मनमानी करने, निर्माण कार्यों में अनियमितताएं, पार्षदों की अनदेखी और विकास कार्य न कराने के आरोप लगाए है.
'2 साल से काम के लिए कर रहें हैं इंतजार'
पार्षदों ने जिला कलेक्टर को बताया कि 'नेहा अलकेश जैन को नगर पालिका अध्यक्ष बने 2 साल पूरे हो चुके हैं. तब से उन्होंने किसी भी पार्षद का कोई काम नहीं किया. अगर किसी पार्षद को अपने वार्ड में बल्ब भी लगवाना होता है, तो बिना अध्यक्ष की अनुमति के बल्ब भी नहीं लगेगा. हम लोग लंबे समय से 2 साल होने का इंतजार कर रहे थे. 16 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. आज 21 अगस्त बुधवार को फिर कलेक्टर साहब से मिले हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.'
'गुणवत्ताहीन हो रहे है काम'
देवरी के पृथ्वी वार्ड की पार्षद वंदना रिछारिया का आरोप है कि "कहीं पर कोई भी काम हो जाता है और हम लोगों को पता ही नहीं चलता है. काम गुणवत्ताहीन हो रहे है, लेकिन पैसे पूरे निकल जाते हैं. इसी वजह से हम लोग असंतुष्ट हैं. नगर पालिका में जो लेनदेन और लेखा-जोखा हो रहा है, कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. वहीं, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष और पार्षद मोंटू राजपूत ने पार्टी में सुनवाई न होने का आरोप लगाया है."
नियमानुसार होगी कार्रवाई
पार्षदों से मुलाकात के बाद जिला कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा है कि "देवरी नगरपालिका के पार्षदों ने मुलाकात कर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. प्रस्ताव का अवलोकन किया जा रहा है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."