ETV Bharat / state

IAS मैडम लैपटॉप कहां है? तेज तर्रार अफसर को कोर्ट ने थमाया वारंट, समझिए क्या है मामला - WARRANT AGAINST IAS RAJNI SINGH - WARRANT AGAINST IAS RAJNI SINGH

बीना कोर्ट ने आदेश का पालन न करने पर तेज तर्रार आईएएस अफसर रजनी सिंह के खिलाफ वारंट जारी कर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने 8 साल पुराने मामले पर ये आदेश जारी किया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

WARRANT AGAINST IAS RAJNI SINGH
तेज तर्रार IAS अफसर के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 10:13 AM IST

सागर: आईएएस अफसर रजनी सिंह की 8 साल पुराने मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल आईएएस रजनी सिंह ने बीना एसडीएम रहते हुए एक आधार केंद्र पर कार्रवाई की थी और कंप्यूटर, लैपटॉप, स्कैनर जैसे सामान को जप्त किया था. इस मामले में रजनी सिंह के खिलाफ बीना सिविल न्यायालय ने 1000 रुपए का जुर्माना और जमानती वारंट जारी किया है. दरअसल न्यायालय द्वारा समय दिए जाने के बाद भी कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माने के साथ जमानती वारंट जारी करने का आदेश हुआ है. इतना ही नहीं कोर्ट ने तत्कालीन तहसीलदार मोनिका वाघमारे, कम्प्यूटर आपरेटर जितेंद्र रैकवार को भी न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है.

समझिए क्या है पूरा मामला
इस मामले में तत्कालीन बीना एसडीएम आईएएस रजनी सिंह ने तहसीलदार मोनिका बाघमारे और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ 23 जुलाई 2016 में बीना के आचवल वार्ड में किराए के मकान में रहने वाले खिमलासा निवासी नंदकिशोर पटवा के आधार कार्ड सेंटर पर कार्रवाई की थी. नंदकिशोर पटवा बीना सागर मार्ग पर हिरणछिपा गांव में आधार केंद्र चलाते थे. उनके आचवल वार्ड स्थित किराए के मकान में कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्कैनर और वहां मौजूद आधार कार्ड बनाने संबंधी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए थे.

पीड़ित को नहीं लौटाया गया लैपटॉप
इसके बाद नंदकिशोर पटवा ने जब इसका विरोध किया तो उन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला भी दर्ज किया गया. इस कार्रवाई के 2 साल बाद 2018 में नंदकिशोर पटवा को तहसील कार्यालय से एक पत्र मिला और जप्त सामग्री ले जाने के लिए कहा गया. नंदकिशोर जब अपना सामान लेने पहुंचे तो आयरिश मशीन, फिंगरप्रिंट मशीन, वेब कैमरा तो मिला, लेकिन उनका लैपटॉप नहीं मिला. जब उन्होंने इसकी जानकारी आरटीआई के जरिए मांगी तो बताया गया कि लैपटॉप तहसील कार्यालय की नजारत शाखा में जमा ही नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:

उज्जैन लोकायुक्त ने रतलाम में की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते धराए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

नर्मदापुरम में सरकारी बंगले के अंदर बड़ा खेल, पुलिस ने बिछाया जाल और फंस गए PWD अधिकारी, बड़ा खुलासा

रिश्वतखोरी का ये है पूरा गणित, लेबर इंस्पेक्टर ने धमकाया "एक लाख की घूस दो नहीं तो जुर्माना एक करोड़"

नंदकिशोर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
इस मामले में नंदकिशोर पटवा द्वारा वकील अमित सेन के माध्यम से 2 मई 2018 को बीना सिविल कोर्ट में परिवाद पेश किया गया था. जिसमें तत्कालीन एसडीएम आईएएस रजनी सिंह, तहसीलदार मोनिका वाघमारे और कम्प्यूटर आपरेटर जितेंद्र रैकवार पर कार्रवाई की मांग की थी और वैधानिक तरीके से कार्रवाई न करने की बात करते हुए तीनों के खिलाफ धारा 451 और 380 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद न्यायालय द्वारा पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद भी आरोपित अधिकारी-कर्मचारी न्यायालय में पेश नहीं हुए. फिर कोर्ट ने 1000 रुपए जुर्माने के साथ जमानती वारंट जारी करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने बीना थाना प्रभारी को 27 जुलाई को आदेश तामील कर शपथपत्र दाखिल करने और तीनों अधिकारी कर्मचारियों को 23 सितंबर 2024 की पेशी में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है.

सागर: आईएएस अफसर रजनी सिंह की 8 साल पुराने मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल आईएएस रजनी सिंह ने बीना एसडीएम रहते हुए एक आधार केंद्र पर कार्रवाई की थी और कंप्यूटर, लैपटॉप, स्कैनर जैसे सामान को जप्त किया था. इस मामले में रजनी सिंह के खिलाफ बीना सिविल न्यायालय ने 1000 रुपए का जुर्माना और जमानती वारंट जारी किया है. दरअसल न्यायालय द्वारा समय दिए जाने के बाद भी कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माने के साथ जमानती वारंट जारी करने का आदेश हुआ है. इतना ही नहीं कोर्ट ने तत्कालीन तहसीलदार मोनिका वाघमारे, कम्प्यूटर आपरेटर जितेंद्र रैकवार को भी न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है.

समझिए क्या है पूरा मामला
इस मामले में तत्कालीन बीना एसडीएम आईएएस रजनी सिंह ने तहसीलदार मोनिका बाघमारे और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ 23 जुलाई 2016 में बीना के आचवल वार्ड में किराए के मकान में रहने वाले खिमलासा निवासी नंदकिशोर पटवा के आधार कार्ड सेंटर पर कार्रवाई की थी. नंदकिशोर पटवा बीना सागर मार्ग पर हिरणछिपा गांव में आधार केंद्र चलाते थे. उनके आचवल वार्ड स्थित किराए के मकान में कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्कैनर और वहां मौजूद आधार कार्ड बनाने संबंधी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए थे.

पीड़ित को नहीं लौटाया गया लैपटॉप
इसके बाद नंदकिशोर पटवा ने जब इसका विरोध किया तो उन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला भी दर्ज किया गया. इस कार्रवाई के 2 साल बाद 2018 में नंदकिशोर पटवा को तहसील कार्यालय से एक पत्र मिला और जप्त सामग्री ले जाने के लिए कहा गया. नंदकिशोर जब अपना सामान लेने पहुंचे तो आयरिश मशीन, फिंगरप्रिंट मशीन, वेब कैमरा तो मिला, लेकिन उनका लैपटॉप नहीं मिला. जब उन्होंने इसकी जानकारी आरटीआई के जरिए मांगी तो बताया गया कि लैपटॉप तहसील कार्यालय की नजारत शाखा में जमा ही नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:

उज्जैन लोकायुक्त ने रतलाम में की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते धराए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

नर्मदापुरम में सरकारी बंगले के अंदर बड़ा खेल, पुलिस ने बिछाया जाल और फंस गए PWD अधिकारी, बड़ा खुलासा

रिश्वतखोरी का ये है पूरा गणित, लेबर इंस्पेक्टर ने धमकाया "एक लाख की घूस दो नहीं तो जुर्माना एक करोड़"

नंदकिशोर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
इस मामले में नंदकिशोर पटवा द्वारा वकील अमित सेन के माध्यम से 2 मई 2018 को बीना सिविल कोर्ट में परिवाद पेश किया गया था. जिसमें तत्कालीन एसडीएम आईएएस रजनी सिंह, तहसीलदार मोनिका वाघमारे और कम्प्यूटर आपरेटर जितेंद्र रैकवार पर कार्रवाई की मांग की थी और वैधानिक तरीके से कार्रवाई न करने की बात करते हुए तीनों के खिलाफ धारा 451 और 380 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद न्यायालय द्वारा पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद भी आरोपित अधिकारी-कर्मचारी न्यायालय में पेश नहीं हुए. फिर कोर्ट ने 1000 रुपए जुर्माने के साथ जमानती वारंट जारी करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने बीना थाना प्रभारी को 27 जुलाई को आदेश तामील कर शपथपत्र दाखिल करने और तीनों अधिकारी कर्मचारियों को 23 सितंबर 2024 की पेशी में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.