ETV Bharat / state

आरपीएससी के गड़बड़झाले को लेकर पायलट का बयान, विश्वसनीयता और साख के दांव पर कही यह बात - Sachin Pilot on RPSC - SACHIN PILOT ON RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग पर लगातार उठ रही उंगलियों के बीच विपक्ष के एक और नेता ने अपना बयान दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने आरपीएससी की विश्वसनीयता और साख के दांव पर लग जाने के बाद छवि सुधारने को लेकर सरकार को सुझाव दिया है.

Sachin Pilot
सचिन पायलट (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 9:46 PM IST

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने राज्य सरकार से प्रदेश की प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था राज्य लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता को पुनर्स्थापित करने के लिए इसका पुनर्गठन करवाने की मांग की है. पायलट ने कहा कि बीते साल सितम्बर, 2023 में ईडी की ओर से सेकण्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया था. अब एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को गिरफ्तार किया है. ईडी और एसओजी की ओर से पेपर लीक प्रकरणों में की गई इन गिरफ्तारियों से आरपीएससी जैसी प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग गया है.

युवा के सपनों पर कुठाराघात हुआ पायलट: SI पर्चा लीक मामले में सचिन पायलट ने कहा कि मैं पहले भी आरपीएससी की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया को लेकर अपना पक्ष रखता आया हूं और उन बातों की अब पुष्टि भी हो रही है. उन्होंने कहा कि रीट, सेकण्ड ग्रेड टीचर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, वन रक्षक सहित दर्जनों परीक्षाओं के पेपर लीक होने से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ है और उनके माता-पिता, परिवारजनों में निराशा व्याप्त हो गई है.

पढ़ें: भर्ती पर लटकी तलवार ! RPSC से लीक हुआ एसआई भर्ती का पेपर, रामूराम को बाबूलाल ने परीक्षा से छह दिन पहले दिया पर्चा - SI Paper Leak Case

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में लग रहा है और वे पूरी तरह से हतोत्साहित हैं. पायलट बोले कि प्रदेश के लाखों युवा जो विपरीत परिस्थितियों में पढ़-लिखकर नौकरी पाने के लिए परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं और उनके माता-पिता जो दिन-रात मेहनत करके पैसे जुटाकर अपने बच्चों को शिक्षा के संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं, उन सभी में इन नित-नये खुलासों से संशय की स्थिति बन रही है कि पेपर लीक होने पर मेहनत विफल ना हो जाए.

पढ़ें: राईका की गिरफ्तारी पर खाचरियावास का तंज- बोले-पेपर लीक पर डींगें मारना बंद करे भाजपा, कोई एहसान नहीं किया - Pratap Khachariyawas on BJP

बजट घोषणा पूरा करना सरकार का दायित्व: पायलट ने कहा कि हाल ही के बजट सत्र में घोषणा की गई है कि प्रदेश में चार लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी. जिनमें से एक लाख सरकारी नौकरियां मार्च, 2025 तक दी जाएगी. ऐसे में इन सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं और इसकी चयन प्रणाली में पूरी पारदर्शिता होने के साथ ही परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं और उनके माता-पिता में परीक्षा लेने वाली संस्था के प्रति विश्वसनीयता कायम रखना सरकार का दायित्व है.

पढ़ें: शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी कटारा के एसआई भर्ती पेपर लीक से जुड़े तार, एसओजी ने किया गिरफ्तार - SI recruitment paper leak

युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में बेरोजगार युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में युवा अभ्यर्थी महेश नगर से रिद्धि सिद्धि तक कैंडल मार्च निकाला.

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने राज्य सरकार से प्रदेश की प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था राज्य लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता को पुनर्स्थापित करने के लिए इसका पुनर्गठन करवाने की मांग की है. पायलट ने कहा कि बीते साल सितम्बर, 2023 में ईडी की ओर से सेकण्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया था. अब एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को गिरफ्तार किया है. ईडी और एसओजी की ओर से पेपर लीक प्रकरणों में की गई इन गिरफ्तारियों से आरपीएससी जैसी प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग गया है.

युवा के सपनों पर कुठाराघात हुआ पायलट: SI पर्चा लीक मामले में सचिन पायलट ने कहा कि मैं पहले भी आरपीएससी की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया को लेकर अपना पक्ष रखता आया हूं और उन बातों की अब पुष्टि भी हो रही है. उन्होंने कहा कि रीट, सेकण्ड ग्रेड टीचर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, वन रक्षक सहित दर्जनों परीक्षाओं के पेपर लीक होने से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ है और उनके माता-पिता, परिवारजनों में निराशा व्याप्त हो गई है.

पढ़ें: भर्ती पर लटकी तलवार ! RPSC से लीक हुआ एसआई भर्ती का पेपर, रामूराम को बाबूलाल ने परीक्षा से छह दिन पहले दिया पर्चा - SI Paper Leak Case

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में लग रहा है और वे पूरी तरह से हतोत्साहित हैं. पायलट बोले कि प्रदेश के लाखों युवा जो विपरीत परिस्थितियों में पढ़-लिखकर नौकरी पाने के लिए परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं और उनके माता-पिता जो दिन-रात मेहनत करके पैसे जुटाकर अपने बच्चों को शिक्षा के संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं, उन सभी में इन नित-नये खुलासों से संशय की स्थिति बन रही है कि पेपर लीक होने पर मेहनत विफल ना हो जाए.

पढ़ें: राईका की गिरफ्तारी पर खाचरियावास का तंज- बोले-पेपर लीक पर डींगें मारना बंद करे भाजपा, कोई एहसान नहीं किया - Pratap Khachariyawas on BJP

बजट घोषणा पूरा करना सरकार का दायित्व: पायलट ने कहा कि हाल ही के बजट सत्र में घोषणा की गई है कि प्रदेश में चार लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी. जिनमें से एक लाख सरकारी नौकरियां मार्च, 2025 तक दी जाएगी. ऐसे में इन सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं और इसकी चयन प्रणाली में पूरी पारदर्शिता होने के साथ ही परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं और उनके माता-पिता में परीक्षा लेने वाली संस्था के प्रति विश्वसनीयता कायम रखना सरकार का दायित्व है.

पढ़ें: शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी कटारा के एसआई भर्ती पेपर लीक से जुड़े तार, एसओजी ने किया गिरफ्तार - SI recruitment paper leak

युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में बेरोजगार युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में युवा अभ्यर्थी महेश नगर से रिद्धि सिद्धि तक कैंडल मार्च निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.