अलवर: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता ताबड़तोड़ जनसभा कर अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार को रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खां के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंच से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में सभी विषयों पर फेल रही.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दूसरी बार रामगढ़ में चुनावी प्रचार के लिए आ रहे हैं. उनकी सरकार ने प्रदेश में कार्य किए होते, तो दूसरी बार उन्हें प्रचार के लिए आने की जरूरत नहीं पड़ती. नाम पर ही वोट मिल जाता. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सरकार बनाने या न बनने जैसे कोई बात नहीं, लेकिन लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि जो भी सरकार हो उसे पता होना चाहिए की जनता उनके कार्यों पर पैनी नजर बनाए रखती है.
इसीलिए तराजू हमेशा बराबर रहना चाहिए. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार को बने हुए 11 माह हो गए, लेकिन सरकार जैसी कोई बात नजर नहीं आती, इसमें कई सारे सत्ता के केंद्र है. सरकार के मंत्री व विधायक के ऊपर बाबू हावी हैं, मुख्यमंत्री पर मंत्री हावी है, मंत्रियों पर उद्योगपति हावी हैं. इससे ऐसा लगता है कि संगठन व सरकार के बीच खिंचाव चल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल से पहले प्रदेश में जो व्यवस्था बनी हुई थी उसे सुधारने के बजाय बिगाड़ दिया.
सचिन पायलट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा कि अभी पता लगा कि आज ही रामगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री आने वाले हैं. सरकार के मंत्री रामगढ़ में मोर्चा संभाल रहे है, प्रदेश व केंद्र में सरकार इनकी है. इसके बाद भी मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार के लिए रामगढ़ में दूसरी बार आना पड़ रहा है. सरकार ने अपने कार्यकाल में कार्य किए होते तो विकास के कार्य व मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मिलते. उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता के साथ जो संबंध जनता के साथ थे वह ऐसे ही नहीं बनते. जुबेर जनता के बीच में रहे, क्षेत्र में विकास के कार्य कराए. उन्होंने अपना जीवन जनता के कार्यों के लिए समर्पित किया. उन्होंने जनता से कांग्रेस के प्रत्याशी जुबेर के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
📍खेल मैदान, वि.स. रामगढ़,
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 10, 2024
अलवर@JitendraSAlwar @TikaRamJullyINC @AryaanZubairINC @RaghusharmaINC @INCRajasthan @INCIndia pic.twitter.com/36giIEPFjq
पढ़ें: पायलट बोले- साल पूरा होने से पहले ही भजनलाल सरकार ने खोया इकबाल
जिनकी रिपोर्ट कार्ड में कुछ नहीं वे करते है बड़ी बड़ी बाते: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के पास विकास के कार्य के नाम पर बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे बड़ी बड़ी बाते करते हैं. जबकि कांग्रेस किसान, रोजगार, उद्योग, निवेश, बिजली, शिक्षा की बात की है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान मंदिर के मुद्दे को लेकर आती है, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ और वहां से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीता है. जनता भी जानती है कि ऐसे व्यक्ति को जिताना है, जो अपने क्षेत्र में विकास के कार्य कर सके.