ETV Bharat / state

सचिन पायलट बोले- धर्म की राजनीति को जनता ने नकारा, राजस्थान में मिली कांग्रेस को बड़ी सफलता - Sachin Pilot Big Attack On BJP

Sachin Pilot Big Attack On BJP, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट शुक्रवार को अजमेर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धर्म की राजनीति में विश्वास करती है, लेकिन इस बार के लोकसभा परिणाम ने साबित कर दिया है कि देश की जनता विकास और रोजगार को महत्व देती है.

Sachin Pilot Big Attack On BJP
धर्म की राजनीति को जनता ने नकारा (ETV BHARAT AJMER)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 3:44 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV BHARAT AJMER)

अजमेर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को भाजपा और मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. पायलट ने कहा कि देश में महंगाई और अमीर-गरीब के बीच की खाई को मोदी सरकार ने बढ़ाने का काम किया. चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया गया, जिसके कारण देश में तेजी से बेरोजगारी बढ़ी. इसी का प्रतिफल इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ मतदान किया. विगत चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिली, लेकिन इस बार संख्या घटकर 240 रह गई.

दरअसल, शुक्रवार को पायलट जालोर विधायक डॉ. समरजीत सिंह की मां जसवंत कंवर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अजमेर होते हुए जा रहे थे. इस दौरान अशोक उद्यान के समीप हाइवे पर कुछ देर के लिए पायलट रुके, जहां स्थानीय पायलट समर्थक ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव इस बार ऐसे थे, जिसको दुनिया देख रही थी. साथ ही यह भी साफ हो गया कि देश की जनता कैसी सरकार को पसंद करती है. उन्होंने कहा कि 10 साल के भाजपा कार्यकाल में जनता ने जिस तरह की राजनीति देखी है, जिस तरह का भाषण, प्रोपेगेंडा, झंडा, बैनर और विज्ञापन देखा है, उसी के खिलाफ इस बार मतदान हुआ.

इसे भी पढ़ें - Live Update: एनडीए ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, राष्ट्रपति को सौंपी समर्थकों की सूची - Nda Pm Modi India Alliance Rahul Gandhi

दावे के निकल गई हवा : उन्होंने कहा कि आज देश के लिए सबसे बड़ी चिंता बेरोजगारी और अमीरी-गरीबी के बीच बढ़ी खाई है. सरकार में जो नीति निर्माण हुआ है, वो चंद लोगों को आर्थिक दृष्टि से फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है, जबकि ज्यादातर लोग महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से बेहाल हैं. पायलट ने कहा कि संख्या की दृष्टि से भी भाजपा की सीटें कम हुई हैं. विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिली थी, जबकि इस बार यह संख्या घटकर 240 ही रह गई है. एनडीए की ओर 400 पार का नारा दिया था, लेकिन परिणाम सबके सामने हैं. इस चुनाव में खंडित जनादेश आया है. साथ ही एनडीए के दावे की भी हवा निकल गई.

सत्ता पक्ष के लोग अपनी गिरेबान में झांके : सत्ता पक्ष के लोग थे उन्हें अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए और आकलन करना चाहिए कि कहां उनसे कमी रही है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को अपार्जन समर्थन मिला है. राजस्थान में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार राजस्थान में 11 सीटों पर कांग्रेस जीती है. यह कांग्रेस जन की सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैं. बेहतर उम्मीदवारों का चयन किया गया. पार्टी का घोषणा पत्र, राहुल गांधी की पदयात्रा, पार्टी का प्रचार अभियान, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के देश में हुए दौरे हुए उनका लाभ मिला है इस कारण कांग्रेस का संख्या बल दुगना हो गया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान, यूपी और हरियाणा में डबल इंजन हुआ फेल, दबाव और प्रलोभन में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी- पायलट - Sachin Pilot On Loksabha Result

दमनकारी नीति को जनता ने नकारा : पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जनता का अपार जनसमर्थन मिला. सरकार का गठन राष्ट्रपति के निमंत्रण के बाद होगा, लेकिन जो परिणाम आए हैं, वो सरकार के खिलाफ हैं. आगे उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इनकी दमनकारी नीतियों, संवेदनहीनता और संवादहीनता के कारण ही इन्हें जनता ने इस बार पूरी तरह से नकार दिया.

धर्म की सियासत को जनता ने किया नापसंद : पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राम और राम मंदिर के नाम से वोट बटोरने का काम भाजपा करती आई है. जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ी शिकस्त मिली है. खासकर अयोध्या में तो भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा. वहां भी समाजवादी पार्टी जीती है. देश में किसान, नौजवान और अन्य वर्गों ने धर्म के नाम पर जारी भाजपा की सियासत को पूरी तरह से नकार दिया. आज देश को राजनीति सिद्धांत, संविधान, प्रगति, विकास, योजना और निवेश की जरूरत है, जबकि भाजपा मंगलसूत्र, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रही है. इसको अधिकांश नौजवानों और अन्य वर्ग के लोगों ने नापसंद किया. ऐसे में अब लगता है कि यह बात भाजपा को भी अच्छी तरह से समझ में आ गई है.

इसे भी पढ़ें - वैभव गहलोत की हार पर बोले सचिन पायलट, 'पिछली बार भी नहीं जीते, इस बार भी नहीं, अगली बार जीतकर आएंगे' - Sachin Pilot On Vaibhav Gehlot

राजस्थान में मिली कांग्रेस को बड़ी सफलता : पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान और अन्य राज्यों में जो संघर्ष किया है, उसका भी फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता सर्वश्रेष्ठ हैं. कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है. कार्यकर्ताओं में पार्टी का बीड़ा उठाया. नेता तो भाषण देते हैं, लेकिन पोलिंग बूथ पर भीषण गर्मी और तमाम दबाव के बावजूद कार्यकर्ता डटे रहे. केंद्र और राज्य की सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया. बावजूद इसके कांग्रेस का कार्यकर्ता बूथ पर खड़ा रहा. कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही आज कांग्रेस को यह परिणाम देखने को मिले हैं.

अब भाजपा सरकार को घेरेगी कांग्रेस : एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि हनुमान बेनीवाल इंडिया गठबंधन में थे और आज भी इंडिया गठबंधन में हैं. पायलट ने बड़े संकेत देते हुए कहा कि आगामी दिनों में और भी राजनीतिक दल इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे. पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कहा कि बिजली और पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. संकट के समय में राज्य सरकार को जनता का साथ देना चाहिए. राज्य सरकार को छह माह का वक्त बीत चुका है. इसके बाद भी भजनलाल सरकार ने चुनाव के दौरान किए अपने वादों को पूरा नहीं किया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV BHARAT AJMER)

अजमेर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को भाजपा और मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. पायलट ने कहा कि देश में महंगाई और अमीर-गरीब के बीच की खाई को मोदी सरकार ने बढ़ाने का काम किया. चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया गया, जिसके कारण देश में तेजी से बेरोजगारी बढ़ी. इसी का प्रतिफल इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ मतदान किया. विगत चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिली, लेकिन इस बार संख्या घटकर 240 रह गई.

दरअसल, शुक्रवार को पायलट जालोर विधायक डॉ. समरजीत सिंह की मां जसवंत कंवर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अजमेर होते हुए जा रहे थे. इस दौरान अशोक उद्यान के समीप हाइवे पर कुछ देर के लिए पायलट रुके, जहां स्थानीय पायलट समर्थक ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव इस बार ऐसे थे, जिसको दुनिया देख रही थी. साथ ही यह भी साफ हो गया कि देश की जनता कैसी सरकार को पसंद करती है. उन्होंने कहा कि 10 साल के भाजपा कार्यकाल में जनता ने जिस तरह की राजनीति देखी है, जिस तरह का भाषण, प्रोपेगेंडा, झंडा, बैनर और विज्ञापन देखा है, उसी के खिलाफ इस बार मतदान हुआ.

इसे भी पढ़ें - Live Update: एनडीए ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, राष्ट्रपति को सौंपी समर्थकों की सूची - Nda Pm Modi India Alliance Rahul Gandhi

दावे के निकल गई हवा : उन्होंने कहा कि आज देश के लिए सबसे बड़ी चिंता बेरोजगारी और अमीरी-गरीबी के बीच बढ़ी खाई है. सरकार में जो नीति निर्माण हुआ है, वो चंद लोगों को आर्थिक दृष्टि से फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है, जबकि ज्यादातर लोग महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से बेहाल हैं. पायलट ने कहा कि संख्या की दृष्टि से भी भाजपा की सीटें कम हुई हैं. विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिली थी, जबकि इस बार यह संख्या घटकर 240 ही रह गई है. एनडीए की ओर 400 पार का नारा दिया था, लेकिन परिणाम सबके सामने हैं. इस चुनाव में खंडित जनादेश आया है. साथ ही एनडीए के दावे की भी हवा निकल गई.

सत्ता पक्ष के लोग अपनी गिरेबान में झांके : सत्ता पक्ष के लोग थे उन्हें अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए और आकलन करना चाहिए कि कहां उनसे कमी रही है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को अपार्जन समर्थन मिला है. राजस्थान में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार राजस्थान में 11 सीटों पर कांग्रेस जीती है. यह कांग्रेस जन की सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैं. बेहतर उम्मीदवारों का चयन किया गया. पार्टी का घोषणा पत्र, राहुल गांधी की पदयात्रा, पार्टी का प्रचार अभियान, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के देश में हुए दौरे हुए उनका लाभ मिला है इस कारण कांग्रेस का संख्या बल दुगना हो गया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान, यूपी और हरियाणा में डबल इंजन हुआ फेल, दबाव और प्रलोभन में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी- पायलट - Sachin Pilot On Loksabha Result

दमनकारी नीति को जनता ने नकारा : पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जनता का अपार जनसमर्थन मिला. सरकार का गठन राष्ट्रपति के निमंत्रण के बाद होगा, लेकिन जो परिणाम आए हैं, वो सरकार के खिलाफ हैं. आगे उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इनकी दमनकारी नीतियों, संवेदनहीनता और संवादहीनता के कारण ही इन्हें जनता ने इस बार पूरी तरह से नकार दिया.

धर्म की सियासत को जनता ने किया नापसंद : पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राम और राम मंदिर के नाम से वोट बटोरने का काम भाजपा करती आई है. जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ी शिकस्त मिली है. खासकर अयोध्या में तो भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा. वहां भी समाजवादी पार्टी जीती है. देश में किसान, नौजवान और अन्य वर्गों ने धर्म के नाम पर जारी भाजपा की सियासत को पूरी तरह से नकार दिया. आज देश को राजनीति सिद्धांत, संविधान, प्रगति, विकास, योजना और निवेश की जरूरत है, जबकि भाजपा मंगलसूत्र, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रही है. इसको अधिकांश नौजवानों और अन्य वर्ग के लोगों ने नापसंद किया. ऐसे में अब लगता है कि यह बात भाजपा को भी अच्छी तरह से समझ में आ गई है.

इसे भी पढ़ें - वैभव गहलोत की हार पर बोले सचिन पायलट, 'पिछली बार भी नहीं जीते, इस बार भी नहीं, अगली बार जीतकर आएंगे' - Sachin Pilot On Vaibhav Gehlot

राजस्थान में मिली कांग्रेस को बड़ी सफलता : पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान और अन्य राज्यों में जो संघर्ष किया है, उसका भी फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता सर्वश्रेष्ठ हैं. कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है. कार्यकर्ताओं में पार्टी का बीड़ा उठाया. नेता तो भाषण देते हैं, लेकिन पोलिंग बूथ पर भीषण गर्मी और तमाम दबाव के बावजूद कार्यकर्ता डटे रहे. केंद्र और राज्य की सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया. बावजूद इसके कांग्रेस का कार्यकर्ता बूथ पर खड़ा रहा. कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही आज कांग्रेस को यह परिणाम देखने को मिले हैं.

अब भाजपा सरकार को घेरेगी कांग्रेस : एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि हनुमान बेनीवाल इंडिया गठबंधन में थे और आज भी इंडिया गठबंधन में हैं. पायलट ने बड़े संकेत देते हुए कहा कि आगामी दिनों में और भी राजनीतिक दल इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे. पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कहा कि बिजली और पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. संकट के समय में राज्य सरकार को जनता का साथ देना चाहिए. राज्य सरकार को छह माह का वक्त बीत चुका है. इसके बाद भी भजनलाल सरकार ने चुनाव के दौरान किए अपने वादों को पूरा नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.