ETV Bharat / state

8500 रुपए लेने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़, कैमूर में प्रशासन ने जोड़े हाथ- 'अफवाह पर ध्यान न दें' - Rumour spread about getting 8500 - RUMOUR SPREAD ABOUT GETTING 8500

कैमूर के मोहनिया में महिलाओं की भीड़ सीएसपी सेंटर पर खाता खुलवाने के लिए उमड़ पड़ी. अफवाह उड़ी थी कि हर महिला को 8500 रुपए प्रति माह और वरिष्ठ महिला को सालाना 1 लाख रुपए मिलेगा. इसका लाभ पाने के लिए अकाउंट खुलवाना होगा. ऐसी अफवाह सुनते ही महिलाओं की भीड़ लाभ लेने के लिए सीएसपी सेंटर पहुंच गई. महिलाओं की भीड़ इतनी थी कि रोड से गुजरना भी लोगों का मुश्किल हो रहा था. पढ़ें पूरी खबर-

कैमूर के मोहनिया में खाता खुलवाने पहुंची महिलाओं की भीड़
कैमूर के मोहनिया में खाता खुलवाने पहुंची महिलाओं की भीड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 3:59 PM IST

कैमूर के मोहनिया में खाता खुलवाने पहुंची महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat)

कैमूर : भले ही लोकसभा चुनाव का रिजल्ट एनडीए के पक्ष में आया हो लेकिन कांग्रेस के चुनावी 'गारंटी कार्ड' से उड़ी अफवाह का असर इलेक्शन के बाद दिखाई दे रहा है. मामला कैमूर के भभुआ का है, जहां खाते में रुपए आने की अफवाह में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सीएसपी सेंटर पहुंच गई. अचानक आई भीड़ की सूचना पर महनिया पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. ये सभी महिलाएं कांग्रेस के 8500 रुपए हर महीने गारंटी कार्ड वाले वादे और घर की वरिष्ठ महिला को खाते में 1 लाख रुपए का लाभ लेने के लिए खाता खुलवाने पहुंचीं हुईं थीं.

कैमूर में 8500 लेने की उमड़ी भीड़ : दरअसल, लोकसभा चुनाव में महिलाओं को पैसे दिए जाने के लुभावने वादे का असर चुनाव बीतने के बाद अब देखने को मिल रहा है, जिसका नतीजा भारी संख्या में महिलाएं कैमूर जिले के अलग-अलग प्रखंडों से खाता खुलवाने के लिए मोहनिया पहुंची. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा महिलाओं को समझा बुझाकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन महिलाओं के आने का सिलसिला जारी है. महिलाएं खाता खुलवाने के नाम पर अड़ी हुई हैं.

'गारंटी' वाले अफवाह से फजीहत : पूरे मामले पर पार्षद प्रतिनिधि रविकांत ने बताया कि ''लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में घर की वरिष्ठ महिलाओं को एक लाख दिए जाने के मामले को लेकर महिलाएं खाता खुलवाने के लिए पहुंची हुई हैं. भीड़ देखकर मैंने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है.''

'ऐसी कोई स्कीम नहीं ये अफवाह है' : वहीं पूरे मामले पर मोहनिया बीडीओ संजय दास ने खंडन करते हुए बताया कि ''खाता खुलवाने के लिए महिलाएं विभिन्न प्रखंडों से आ रही हैं. महिलाओं का कहना है कि खाता खुलवाने पर कुछ लाभ प्राप्त होता है, लेकिन यह बिल्कुल ही अफवाह है. ऐसी कोई स्कीम सरकार की नहीं है. इतनी गर्मी है उसके बावजूद अपने बच्चों को लेकर महिलाएं यहां पहुंच रही हैं. महिलाएं अपने घरों में रहें यह अफवाह है, इसपर ध्यान ना दें. हम लोग समझा बुझाकर वापस भेज रहे हैं.''

क्या है मामला : दरअसल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 5 गारंटी का जिक्र किया था उसमें हर महिला को 8500 रुपए प्रतिमाह और घर की एक वरिष्ठ महिला को सालाना 100000 रुपए देने का वादा किया था. चुनाव में कांग्रेस 99 सीट पर अटक गई. इंडिया गठबंधन ने एनडीए की सीटों पर सेंध जरूर लगाई लेकिन सरकार NDA की ही बनी. प्रधानमंत्री के पद पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने शपथ ली. चुनावों में जो नेताओं ने लोगों को समझाया था वो अब अफवाह बनकर मुसीबत खड़ी कर रहा है. कैमूर सासाराम लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- महिला को हर साल 1 लाख और किसानों के लिए कर्ज माफी का प्लान, राहुल गांधी ने गिनाई 'कांग्रेस की गारंटी'

कैमूर के मोहनिया में खाता खुलवाने पहुंची महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat)

कैमूर : भले ही लोकसभा चुनाव का रिजल्ट एनडीए के पक्ष में आया हो लेकिन कांग्रेस के चुनावी 'गारंटी कार्ड' से उड़ी अफवाह का असर इलेक्शन के बाद दिखाई दे रहा है. मामला कैमूर के भभुआ का है, जहां खाते में रुपए आने की अफवाह में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सीएसपी सेंटर पहुंच गई. अचानक आई भीड़ की सूचना पर महनिया पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. ये सभी महिलाएं कांग्रेस के 8500 रुपए हर महीने गारंटी कार्ड वाले वादे और घर की वरिष्ठ महिला को खाते में 1 लाख रुपए का लाभ लेने के लिए खाता खुलवाने पहुंचीं हुईं थीं.

कैमूर में 8500 लेने की उमड़ी भीड़ : दरअसल, लोकसभा चुनाव में महिलाओं को पैसे दिए जाने के लुभावने वादे का असर चुनाव बीतने के बाद अब देखने को मिल रहा है, जिसका नतीजा भारी संख्या में महिलाएं कैमूर जिले के अलग-अलग प्रखंडों से खाता खुलवाने के लिए मोहनिया पहुंची. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा महिलाओं को समझा बुझाकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन महिलाओं के आने का सिलसिला जारी है. महिलाएं खाता खुलवाने के नाम पर अड़ी हुई हैं.

'गारंटी' वाले अफवाह से फजीहत : पूरे मामले पर पार्षद प्रतिनिधि रविकांत ने बताया कि ''लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में घर की वरिष्ठ महिलाओं को एक लाख दिए जाने के मामले को लेकर महिलाएं खाता खुलवाने के लिए पहुंची हुई हैं. भीड़ देखकर मैंने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है.''

'ऐसी कोई स्कीम नहीं ये अफवाह है' : वहीं पूरे मामले पर मोहनिया बीडीओ संजय दास ने खंडन करते हुए बताया कि ''खाता खुलवाने के लिए महिलाएं विभिन्न प्रखंडों से आ रही हैं. महिलाओं का कहना है कि खाता खुलवाने पर कुछ लाभ प्राप्त होता है, लेकिन यह बिल्कुल ही अफवाह है. ऐसी कोई स्कीम सरकार की नहीं है. इतनी गर्मी है उसके बावजूद अपने बच्चों को लेकर महिलाएं यहां पहुंच रही हैं. महिलाएं अपने घरों में रहें यह अफवाह है, इसपर ध्यान ना दें. हम लोग समझा बुझाकर वापस भेज रहे हैं.''

क्या है मामला : दरअसल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 5 गारंटी का जिक्र किया था उसमें हर महिला को 8500 रुपए प्रतिमाह और घर की एक वरिष्ठ महिला को सालाना 100000 रुपए देने का वादा किया था. चुनाव में कांग्रेस 99 सीट पर अटक गई. इंडिया गठबंधन ने एनडीए की सीटों पर सेंध जरूर लगाई लेकिन सरकार NDA की ही बनी. प्रधानमंत्री के पद पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने शपथ ली. चुनावों में जो नेताओं ने लोगों को समझाया था वो अब अफवाह बनकर मुसीबत खड़ी कर रहा है. कैमूर सासाराम लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- महिला को हर साल 1 लाख और किसानों के लिए कर्ज माफी का प्लान, राहुल गांधी ने गिनाई 'कांग्रेस की गारंटी'

Last Updated : Jun 15, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.