ETV Bharat / state

केदारनाथ में एसपी विशाखा भदाणे ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, श्रद्धालुओं की सुनी समस्याएं - Kedarnath Yatra 2024 - KEDARNATH YATRA 2024

Rudraprayag SP Vishakha Bhadane, Kedarnath Yatra 2024 ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. ऐसे में व्यवस्थाएं न बिगड़े, इसके लिए खुद एसपी विशाखा भदाणे कमान संभाले हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने केदारनाथ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाएं जांची. वहीं, केदारनाथ और यात्रा मार्गों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Rudraprayag SP Vishakha Bhadane
केदारनाथ में एसपी विशाखा भदाणे (फोटो- पुलिस विभाग)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 10:02 PM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ मधुर और सौम्य व्यवहार करने के साथ ही सुगम तरीके से मंदिर के दर्शन करवाने को कहा. ताकि, ज्यादा से ज्यादा भक्तजन दर्शन कर वापस लौट सकें. इस दौरान एसपी भदाणे ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्या का भी समाधान किया.

रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण के दौरान मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए बनी लाइन व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही प्रत्येक प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल से भी संवाद किया. उन्होंने कहा कि धाम में बारिश की सूचना तत्काल नीचे के पैदल पड़ावों को दी जाए. ताकि, उनके स्तर से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा सके. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार काम करने को कहा.

इसके अलावा केदारनाथ धाम की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने को कहा. उन्होंने केदार मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और रील्स आदि बनाने वालों, धाम समेत यात्रा मार्ग पर नशीले, तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों, हुड़दंग मचाने वालों पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए.

केदारनाथ यात्रा मार्गों पर गंदगी फैलाने पर काटा जा रहा चालान: केदारनाथ धाम समेत यात्रा पड़ावों में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. यात्रा मार्गों पर गंदगी और प्लास्टिक कचरे को साफ करने को लेकर नगर पंचायत, नगर पालिका और सुलभ इंटरनेशनल के सफाई कर्मी रात-दिन जुटे हुए हैं. ताकि, देश-विदेश से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके.

केदारनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की ओर से केदारनाथ धाम समेत सरस्वती नदी और मंदाकिनी नदी की लगातार साफ-सफाई की जा रही है. इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों को भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने को कहा जा रहा है. जो भी दुकानदार या यात्री गंदगी करता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यात्रा पड़ावों में किया गया 29,724 श्रद्धालुओं का उपचार: केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब या किसी कारण से घायल होने के स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में गुरुवार को ओपीडी के माध्यम से 2,550 तीर्थ यात्रियों का उपचार किया गया. अभी तक ओपीडी और इमरजेंसी के जरिए 29,724 श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ मधुर और सौम्य व्यवहार करने के साथ ही सुगम तरीके से मंदिर के दर्शन करवाने को कहा. ताकि, ज्यादा से ज्यादा भक्तजन दर्शन कर वापस लौट सकें. इस दौरान एसपी भदाणे ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्या का भी समाधान किया.

रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण के दौरान मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए बनी लाइन व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही प्रत्येक प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल से भी संवाद किया. उन्होंने कहा कि धाम में बारिश की सूचना तत्काल नीचे के पैदल पड़ावों को दी जाए. ताकि, उनके स्तर से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा सके. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार काम करने को कहा.

इसके अलावा केदारनाथ धाम की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने को कहा. उन्होंने केदार मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और रील्स आदि बनाने वालों, धाम समेत यात्रा मार्ग पर नशीले, तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों, हुड़दंग मचाने वालों पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए.

केदारनाथ यात्रा मार्गों पर गंदगी फैलाने पर काटा जा रहा चालान: केदारनाथ धाम समेत यात्रा पड़ावों में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. यात्रा मार्गों पर गंदगी और प्लास्टिक कचरे को साफ करने को लेकर नगर पंचायत, नगर पालिका और सुलभ इंटरनेशनल के सफाई कर्मी रात-दिन जुटे हुए हैं. ताकि, देश-विदेश से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके.

केदारनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की ओर से केदारनाथ धाम समेत सरस्वती नदी और मंदाकिनी नदी की लगातार साफ-सफाई की जा रही है. इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों को भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने को कहा जा रहा है. जो भी दुकानदार या यात्री गंदगी करता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यात्रा पड़ावों में किया गया 29,724 श्रद्धालुओं का उपचार: केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब या किसी कारण से घायल होने के स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में गुरुवार को ओपीडी के माध्यम से 2,550 तीर्थ यात्रियों का उपचार किया गया. अभी तक ओपीडी और इमरजेंसी के जरिए 29,724 श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.