ETV Bharat / state

Rajasthan: खैरथल के टपूकड़ा में दो परिवारों के बीच झगड़ा, महिला सहित तीन लोग गंभीर घायल, पुलिस ने दी ये चेतावनी - RUCKUS IN KHAIRTHAL

खैरथल के टपूकड़ा में दो परिवारों के बीच झगड़ा. तीन लोग गंभीर घायल. पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश.

Ruckus in Khairthal
अस्पताल में भर्ती घायल लोग (ETV Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 7:00 PM IST

खैरथल: भिवाड़ी क्षेत्र के टपूकड़ा में सोमवार देर रात दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने धर्म ​परिवर्तन को लेकर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

एसआई भगवान सहाय ने बताया कि टपूकड़ा के बीबीपुर गांव में आसपास रहने वाले दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया. इनमें एक परिवार रायसिख व दूसरा मुस्लिम समाज का है. दोनों ही परिवार के बीच इसी माह में 10 दिन पहले भी विवाद हुआ था. 10 दिन बाद एक बार फिर सोमवार देर रात को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सोमवार को जो मामला हुआ वह साधारण मारपीट का है. धर्मातंरण जैसा कोई मामला नहीं है.

भगवान सहाय, एसआई, टपूकड़ा (ETV Bharat Khairthal)

जो भी ऐसी अफवाह फैला रहा है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है. इस मामले को प्रायोजित तरीके से धर्म परिवर्तन की ओर मोड़ा जा रहा है. पुलिस इसमें सख्ती से पेश आएगी. एसआई ने बताया कि 10 दिन पूर्व दर्ज मामले में 164 के बयान हो चुके हैं. वहीं, सोमवार देर रात हुए मामले में अभी दोनों ही पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.

पढ़ें : Rajasthan: बीजेपी नेता मोहित यादव और पूर्व विधायक बलजीत यादव के समर्थकों में हुई मारपीट

पहले भी हो चुका मामला दर्ज : दोनों परिवारों के बीच पहले भी झगड़े हुए हैं. गत 17 अक्टूबर को सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के 10-15 लोग एक राय होकर हथियारों से लैस होकर उनके घर आए और कहा कि गांव में तेरा ही एक घर विधर्मी है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि हमलावरों ने चेतावनी दी कि या तो तुम धर्म परिवर्तन कर लो या गांव छोड़कर चले जाओ. इस दौरान हमलावरों ने उनके परिवार के लोगों से मारपीट भी की.

खैरथल: भिवाड़ी क्षेत्र के टपूकड़ा में सोमवार देर रात दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने धर्म ​परिवर्तन को लेकर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

एसआई भगवान सहाय ने बताया कि टपूकड़ा के बीबीपुर गांव में आसपास रहने वाले दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया. इनमें एक परिवार रायसिख व दूसरा मुस्लिम समाज का है. दोनों ही परिवार के बीच इसी माह में 10 दिन पहले भी विवाद हुआ था. 10 दिन बाद एक बार फिर सोमवार देर रात को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सोमवार को जो मामला हुआ वह साधारण मारपीट का है. धर्मातंरण जैसा कोई मामला नहीं है.

भगवान सहाय, एसआई, टपूकड़ा (ETV Bharat Khairthal)

जो भी ऐसी अफवाह फैला रहा है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है. इस मामले को प्रायोजित तरीके से धर्म परिवर्तन की ओर मोड़ा जा रहा है. पुलिस इसमें सख्ती से पेश आएगी. एसआई ने बताया कि 10 दिन पूर्व दर्ज मामले में 164 के बयान हो चुके हैं. वहीं, सोमवार देर रात हुए मामले में अभी दोनों ही पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.

पढ़ें : Rajasthan: बीजेपी नेता मोहित यादव और पूर्व विधायक बलजीत यादव के समर्थकों में हुई मारपीट

पहले भी हो चुका मामला दर्ज : दोनों परिवारों के बीच पहले भी झगड़े हुए हैं. गत 17 अक्टूबर को सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के 10-15 लोग एक राय होकर हथियारों से लैस होकर उनके घर आए और कहा कि गांव में तेरा ही एक घर विधर्मी है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि हमलावरों ने चेतावनी दी कि या तो तुम धर्म परिवर्तन कर लो या गांव छोड़कर चले जाओ. इस दौरान हमलावरों ने उनके परिवार के लोगों से मारपीट भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.