ETV Bharat / state

एएनएम संविदा भर्ती का परिणाम जारी, बोर्ड ने दोगुने अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट - ANM Recruitment

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 11, 2024, 8:48 PM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 3058 पदों के लिए संविदा पर निकाली गई एएनएम भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. भर्ती परीक्षा में सफल रहे दोगुने अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

एएनएम संविदा भर्ती का परिणाम जारी
एएनएम संविदा भर्ती का परिणाम जारी (ETV Bharat File Photo)

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संविदा पर निकाली गई एएनएम भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 3,058 पदों के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा में सफल रहे दोगुने अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

3 फरवरी 2024 को आयोजित कराई गई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा का रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट में अंकित रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में ये स्पष्ट किया गया है कि ये प्रोविजनल सूची है, जिसमें वरीयता के अनुसार दोगुने अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच और मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणी वार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक को रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 20 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं में इस्तेमाल करेगा सीबीटी कम ओएमआर मोड - Paper Leak Case

3058 पदों पर भर्ती : 30 कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये भर्ती परीक्षा नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2,770 और टीएसपी क्षेत्र के 288, कुल 3,058 पदों पर कराई गई थी. ये भर्ती पूरी तरह से संविदा पर आधारित है. बोर्ड की ओर से दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजे जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा में जनरल के 108, ईडब्ल्यूएस के 17, एससी के 50, एसटी के 49.66, ओबीसी के 84 और एमबीसी के 52 कट ऑफ मार्क्स रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संविदा पर निकाली गई एएनएम भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 3,058 पदों के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा में सफल रहे दोगुने अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

3 फरवरी 2024 को आयोजित कराई गई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा का रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट में अंकित रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में ये स्पष्ट किया गया है कि ये प्रोविजनल सूची है, जिसमें वरीयता के अनुसार दोगुने अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच और मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणी वार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक को रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 20 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं में इस्तेमाल करेगा सीबीटी कम ओएमआर मोड - Paper Leak Case

3058 पदों पर भर्ती : 30 कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये भर्ती परीक्षा नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2,770 और टीएसपी क्षेत्र के 288, कुल 3,058 पदों पर कराई गई थी. ये भर्ती पूरी तरह से संविदा पर आधारित है. बोर्ड की ओर से दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजे जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा में जनरल के 108, ईडब्ल्यूएस के 17, एससी के 50, एसटी के 49.66, ओबीसी के 84 और एमबीसी के 52 कट ऑफ मार्क्स रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.