ETV Bharat / state

महाकुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण के लिए आरएसएस ने उठाया बीड़ा, अजमेर से स्टील की थालियां और कपड़े के थैले भेजेंगे - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण संकल्प के तहत आरएसएस की ओर से अजमेर से दस हजार स्टील की थालियां और कपड़े के थैले भेजे जाएंगे.

Maha Kumbh Mela 2025
आरएसएस के पर्यावरण विभाग के संयोजक निरंजन सिंह (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 8:33 PM IST

अजमेर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के तहत देशभर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आगामी 13 जनवरी से लेकर 26 जनवरी महाशिवरात्रि तक प्रयागराज में भरने वाले महाकुंभ में देशभर से स्टील की थालियां और कपड़े के थैले भेजे जा रहे हैं, ताकि कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण हो सके और हरित कुंभ का मेला उल्लास के साथ भर सके.

आरएसएस के पर्यावरण विभाग के संयोजक निरंजन सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत अजमेर से 10 हजार स्टील की थालियां और 10 हजार थैलियां प्रयागराज में कुंभ मेले में भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि लाखों लोग मेले में आते है. प्लास्टिक की थैलियों का बड़ी संख्या में उपयोग होता है. खाद्य सामग्री भी प्लास्टिक में दी जाती है. प्लास्टिक और पॉलिथीन का निस्तारण नहीं हो पाता. वह वहां पड़ी रहती और भूखे गोवंश इनको खा लेते हैं. ऐसे में पर्यावरण को काफी नुकसान होता है.

कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण के लिए आरएसएस ने उठाया बीड़ा. (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: महाकुंभ प्रयागराज में लगेगा बीकानेर का शिविर, निशुल्क ठहरने और रुकने की होगी व्यवस्था

उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में करोड़ों लोग पहुंचते हैं. डिस्पोजल प्लास्टिक की सामग्री में खाद्य सामग्री देने से वहां पर्यावरण दूषित होता है, इसलिए इस अभियान के पीछे प्रयास यह है कि तमाम श्रद्धालुओं को भोजन प्लास्टिक में करवाने की बजाए स्टील की थालियों में करवाया जाए. यात्री वहां कोई सामान खरीदते हैं तो उन्हें पॉलिथीन की थैलियों की बजाय कपड़े के थैले दिए जाएं. इसी संकल्प के तहत अजमेर से 10 हजार कपड़े के थैले और स्टील की थालियां भेजी जाएगी: यह कार्य आरएसएस की ओर से पूरे देशभर में चलाया जा रहा है.

अजमेर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के तहत देशभर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आगामी 13 जनवरी से लेकर 26 जनवरी महाशिवरात्रि तक प्रयागराज में भरने वाले महाकुंभ में देशभर से स्टील की थालियां और कपड़े के थैले भेजे जा रहे हैं, ताकि कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण हो सके और हरित कुंभ का मेला उल्लास के साथ भर सके.

आरएसएस के पर्यावरण विभाग के संयोजक निरंजन सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत अजमेर से 10 हजार स्टील की थालियां और 10 हजार थैलियां प्रयागराज में कुंभ मेले में भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि लाखों लोग मेले में आते है. प्लास्टिक की थैलियों का बड़ी संख्या में उपयोग होता है. खाद्य सामग्री भी प्लास्टिक में दी जाती है. प्लास्टिक और पॉलिथीन का निस्तारण नहीं हो पाता. वह वहां पड़ी रहती और भूखे गोवंश इनको खा लेते हैं. ऐसे में पर्यावरण को काफी नुकसान होता है.

कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण के लिए आरएसएस ने उठाया बीड़ा. (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: महाकुंभ प्रयागराज में लगेगा बीकानेर का शिविर, निशुल्क ठहरने और रुकने की होगी व्यवस्था

उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में करोड़ों लोग पहुंचते हैं. डिस्पोजल प्लास्टिक की सामग्री में खाद्य सामग्री देने से वहां पर्यावरण दूषित होता है, इसलिए इस अभियान के पीछे प्रयास यह है कि तमाम श्रद्धालुओं को भोजन प्लास्टिक में करवाने की बजाए स्टील की थालियों में करवाया जाए. यात्री वहां कोई सामान खरीदते हैं तो उन्हें पॉलिथीन की थैलियों की बजाय कपड़े के थैले दिए जाएं. इसी संकल्प के तहत अजमेर से 10 हजार कपड़े के थैले और स्टील की थालियां भेजी जाएगी: यह कार्य आरएसएस की ओर से पूरे देशभर में चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.