अलवर: आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत शुक्रवार शाम को कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच आश्रम एक्सप्रेस से अलवर पहुंचे. वे अलवर रेलवे स्टेशन से सीधे सीआइएसएफ के सुरक्षा घेरे में संजय नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशवकृपा पहुंचे. भागवत के अलवर पहुंचने से पहले रेलवे स्टेशन और आरएसएस कार्यालय को सीआइएसएफ ने सुरक्षा घेरे में ले लिया था. भागवत अलवर में पांच दिन प्रवास पर हैं. इस दौरान मोहन भागवत संघ कार्यालय में ठहरेंगे. वे आरएसएस की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. भागवत इससे पहले वर्ष 2011 में भी अलवर प्रवास पर आ चुके हैं.
कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल : विभाग संघ चालक डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि सरसंघ चालक मोहन भागवत आरएसएस कार्यालय केशवकृपा में प्रांतीय और क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे. वहीं, 15 सितम्बर की सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्वयंसेवक एकत्रीकरण में स्वयंसेवकों को संगठन शक्ति का संदेश देंगे. वे इस दिन कटीघाटी स्थित मातृवन में पौधरोपण भी करेंगे. इससे पहले भागवत 14 सितम्बर को आदर्श विद्यामंदिर स्कीम नं. चार में संघ की शाखा का अवलोकन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : आरएसएस कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में कारवाई, कांस्टेबल और थानाधिकारी को हटाया - RSS worker beaten by police
उन्होंने बताया कि सरसंघ चालक भागवत के साथ सह कार्यवाह अरुण कुमार भी अलवर आएंगे. इस दौरान संघ के क्षेत्रीय अधिकारी निम्बाराम, प्रांत प्रचारक बाबूलाल और क्षेत्र प्रचारक श्रीवर्धन भी मौजूद रहेंगे. साथ ही केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : केरल में हो रही RSS बैठक के कई हैं सियासी मायने, महत्वपूर्ण विषयों पर हुआ मंथन, डालें एक नजर - RSS Meeting in Palakkad Kerala
पावटा कार्यक्रम में होंगे शामिल : आरएसएस के सरसंघ चालक भागवत और सहकार्यवाह अरुण कुमार 17 सितम्बर को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी दिन शाम को वे शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.