ETV Bharat / state

शिव बारात में करंट से हादसा: जान गंवाने वाले बच्चे के परिजनों को 5 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख की मदद - Financial aid to deceased kid

कोटा में महाशिवरात्रि पर शिव बारात में करंट लगने से मरने वाले बच्चे के परिजनों को सीएम सहायता कोष से 5 लाख रुपए की मदद सहायता की गई है. गंभीर घायल बच्चों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की राशि दी गई है.

CM Bhajan Lal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 11:11 PM IST

जयपुर. कोटा में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात में करंट लगने से जान गंवाने वाले बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. हादसे में गंभीर घायल होने वाले बच्चों को 1-1 लाख रुपए की राशि दी गई है. इसके साथ ही जिन बच्चों का कोटा के अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्हें भी 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह सहायता राशि देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही घायल बच्चों को समुचित उपचार सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

परिजनों के प्रति जताई संवेदना: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है. साथ ही डॉक्टर-अधिकारियों को घायल बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: जोधपुर गैस दुखान्तिका पर सीएम गहलोत की घोषणा: जांच के लिए कमेटी गठित, मृतकों के आश्रित परिजन को मिलेगी संविदा नौकरी

यह है मामला: दरअसल, कोटा में महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली जा रही शिव बारात में हुए हादसे के बाद करंट लगने से 14 बच्चे झुलस गए थे. इनमें से एक बच्चे की हादसे में मौत हो गई थी. जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिन्हें उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया था. जबकि बाकि अन्य बच्चों का कोटा के अस्पताल में उपचार किया गया.

जयपुर. कोटा में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात में करंट लगने से जान गंवाने वाले बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. हादसे में गंभीर घायल होने वाले बच्चों को 1-1 लाख रुपए की राशि दी गई है. इसके साथ ही जिन बच्चों का कोटा के अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्हें भी 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह सहायता राशि देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही घायल बच्चों को समुचित उपचार सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

परिजनों के प्रति जताई संवेदना: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है. साथ ही डॉक्टर-अधिकारियों को घायल बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: जोधपुर गैस दुखान्तिका पर सीएम गहलोत की घोषणा: जांच के लिए कमेटी गठित, मृतकों के आश्रित परिजन को मिलेगी संविदा नौकरी

यह है मामला: दरअसल, कोटा में महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली जा रही शिव बारात में हुए हादसे के बाद करंट लगने से 14 बच्चे झुलस गए थे. इनमें से एक बच्चे की हादसे में मौत हो गई थी. जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिन्हें उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया था. जबकि बाकि अन्य बच्चों का कोटा के अस्पताल में उपचार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.