बहरोड: बहरोड विधायक डॉ जसवन्त सिंह यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 421 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. इससे बहरोड क्षेत्र के विकास में चार चांद लगेंगे .विधायक डॉ यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले एक साल में मुख्यमंत्री भजन लाल ने बहरोड के लिए बहुत धन दिया है. अब विकास कार्यों के लिए 421 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं.
बिजली, पानी व सड़क पर होंगे खर्च: उन्होंने बताया कि जारी की गई राशि बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य और सीवरेज पर खर्च होगी. स्वीकृत कार्यों में से आधे से ज्यादा पर काम शुरू हो गया है. बाकी का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. डॉ जसवंत ने पूर्व विधायक बलजीत यादव पर तंज कसते हुए कहा कि गाली गलौच से काम नहीं होते हैं. उन्होंने मेरे पिछले कार्यकाल में किए गए अधूरे कार्यों को भी पूरा नहीं किया. आरोप लगाया कि राजनीति द्वेषता के चलते क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए. विधायक डॉ यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मैंने क्षेत्र के विकास के लिए जो मांगा है, अब तक वह बहरोड की जनता को मिला है.
पढ़ें: बहरोड राइजिंग राजस्थान में 10280 करोड़ के एमओयू हुए साइन, 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
बहरोड में बस स्टैंड की नींव जल्द: उन्होंने बताया कि बहरोड में अगले दो तीन महीनों में बस स्टैंड की नींव रखी जाएगी. विधायक ने इससे पहले जिला अस्पताल में शिशु वार्ड और दवा वितरण खिड़की का उद्घाटन किया. इस दौरान क्रिकेट जिला एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल यादव और मंडल अध्यक्ष संजय मीर सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.