अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस मेंस परीक्षा 2023 के तहत रविवार को उदयपुर में फर्जी अभ्यार्थी को पकड़ा गया. अभ्यर्थी फर्जी प्रवेश पत्र तैयार कर कंट्रोल रूम उदयपुर पहुंची. कंट्रोल रूम प्रभारी ने अभ्यर्थी युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 20 और 21 जुलाई को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर किया गया था.
परीक्षा के प्रथम सत्र में सामान्य ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा के लिए अभ्यार्थी माला गोयल उदयपुर में राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित हुई. आरोपी माला गोयल परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र नहीं होने से विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से प्रकरण की सूचना जिला कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद प्रकरण आयोग को भेजा गया.
इसे भी पढ़ें - RPSC : शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई आरएएस मेंस परीक्षा, करीब 85 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल - RAS Mains Exam
जांच में पाया फर्जी प्रवेश पत्र : आयोग की ओर से प्रवेश पत्र की जांच करने पर पाया गया कि आरोपी अभ्यर्थी माला गोयल की ओर से प्रस्तुत प्रवेश पत्र कूट रचित और जाली है. प्रवेश पत्र का प्रारूप आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र से बिल्कुल अलग है. प्रवेश पत्र में राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड भी लिखा हुआ है. इससे स्पष्ट है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र को काट छांटकर फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया गया था.
युवती रही थी प्री परीक्षा में असफल : जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपी युवती माला गोयल आरएएस प्री परीक्षा 2023 में असफल रही थी और मुख्य परीक्षा के लिए पात्र नहीं है. प्रकरण में कार्रवाई के लिए संबंधित कंट्रोल रूम प्रभारी की ओर से उदयपुर में थाना भुपालपुरा में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. वहीं, उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए श्रीगंगानगर जिले के पदमपुरा पुलिस थाने को प्रकरण भिजवा दिया.