अजमेर. आरपीएससी ने बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है. आयोग के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के सामाजिक ज्ञान विषय की परीक्षा में प्रवेश पत्र की फोटो में छेड़छाड़ कर डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठने का फर्जीवाड़ा पकड़ा है. आयोग ने ऐसे पांच अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की छानबीन की थी. इन सभी को आयोग ने बुलाया था, लेकिन एक ही अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में उपस्थित हुआ. आयोग के सेक्शन अधिकारी नमन शर्मा ने अजमेर की सिविल लाइंस थाने में पांचों अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है. आयोग की ओर से दी गई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र के निवासी हरिश्चंद्र, बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र निवासी जगदीश कुमार, सांचौर जिले में गांव सांकड निवासी नरेंद्र कुमार रेबारी, जालौर जिले के भीनमाल तहसील क्षेत्र के निवासी राजूराम और सांचौर जिले के चितलवाना निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भारती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अद्युपाय उपाय) अधिनियम की धारा 3, 10, धारा 419, 420, 120बी के तहत थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है.
पढ़ें : व्याख्याता भर्ती के खाली पद नहीं भरने पर हाईकोर्ट ने अधिकारियों से मांगा जवाब
जांच में हुआ खुलासा : आयोग की ओर से जारी मुख्य सूची में 1605 अभ्यार्थियों की स्थिति एटेंडेंस चेक की. साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र पर चस्पा फोटो से मिलान किया, तब यह पांच अभ्यार्थियों की फोटो का मिलन नहीं हो पाया. 8 जनवरी 2024 को पांचो अभ्यर्थियों को आयोग बुलाया गया था, लेकिन इनमें से कोई भी अभ्यर्थी आयोग कार्यालय नहीं पहुंचा. जांच में सामने आया कि प्रवेश पत्र में गड़बड़ी करके जन्मतिथि और फोटो बदली गई है. इनमें मुकेश कुमार, जगदीश कुमार, नरेंद्र कुमार, राजूराम की फोटो में गड़बड़ी पाई गई. प्रवेश पत्र में फोटो को ही बदल दिया गया, जबकि ऑनलाइन आवेदन में में आरोपी अभ्यर्थियों की फोटो सही थी. मामले में एक आरोपी अभ्यर्थी हरिश्चंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
5 दिसंबर 2023 को मुख्य सूची हुई थी जारी : आयोग के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के सामाजिक विज्ञान के प्रथम प्रश्न और शैक्षिक मनोविज्ञान का आयोजन 21 दिसंबर 2022 को किया जाना था, लेकिन आयोग ने पहली पारी की परीक्षा निरस्त कर दी थी. 30 जुलाई 2023 को परीक्षा का आयोजन दो पारी में हुआ था. आयोग ने 31 अगस्त को सामाजिक विज्ञान की विचारित सूची जारी की थी. आयोग ने विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की चार और 14 सितंबर 2023 तक पात्रता जांच की. इसके बाद आयोग ने 5 दिसंबर 2023 को मुख्य सूची जारी की थी. इसमें 1605 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.