अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी कर ऑनलाइन आवेदन दोबारा से आमंत्रित किए गए हैं. इधर आरपीएससी ने 98 पदों के लिए उप निरीक्षक दूरसंचार का विज्ञापन भी आयोग ने जारी किया है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी कृषि अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर से 13 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे. इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. संशोधित वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य सूचना के संबंध में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धि-पत्र संख्या 15/2024-25 का अवलोकन कर सकते हैं. मेहता ने बताया कि गत 28 फरवरी को कृषि अधिकारी के 25 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे. पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किए जाने के बाद 52 पदों के लिए आवेदन दोबारा आमंत्रित किए गए हैं.
उप निरीक्षक-दूरसंचार के 98 पदों पर भर्ती का विज्ञापन: आयोग की ओर से गृह (ग्रुप-1) विभाग में उप निरीक्षक-दूरसंचार के कुल 98 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर, 2024 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में जल्द सूचित किया जाएगा.
सहायक आचार्य-हिंदी (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023: आयोग की ओर से सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के अन्तर्गत हिंदी विषय के 214 पदों के लिए चतुर्थ चरण के साक्षात्कार का आयोजन 2 से 13 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा. आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं.