गया : बिहार के गया में चलती ट्रेन से गिरती महिला रेलयात्री की ऐन वक्त पर जान बचा ली गई. इस तरह आरपीएफ की सक्रियता से एक बड़ी घटना टल गई, अन्यथा महिला सीधे मौत के मुंह में चली जाती. फिलहाल इसका एक वीडियो सामने आया है.
RPF जवान ने बचाई महिला की जान : सीसीटीवी में कैद तस्वीर में साफ तौर से देखा जा सकता है कि महिला यात्री ट्रेन के गेट पर थी और गिरने ही वाली थी. ट्रेन भी रफ्तार पकड़ चुकी थी. तभी आरपीएफ जवान ने सक्रियता दिखाई और तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को लोगों की मदद से खींच लिया. यदि कुछ क्षण और हो जाता तो महिला यात्री की जान को खतरा हो जाता.
दून एक्सप्रेस में सवार थी महिला : जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गाड़ी संख्या 13009 अप दून एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 पर समय करीब 4:51 सुबह में आई थी. इसके उपरांत अपने निर्धारित ठहराव के बाद 5:00 बजे ट्रेन खुल गई. इसी क्रम में देखा गया कि एक महिला यात्री चलती हुई गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. उसका हाथ अनबैलेंस हुआ. महिला दरवाजा से लगे हैंडल को पकड़े नीचे की ओर घसीटती हुई गिरने लगी. हालांकि उसे बचा लिया गया.
महिला को ट्रेन में चढ़ाया गया : ट्रेन पास करा रहे प्रधान आरक्षी रमेश चंद राम, रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया और उप निरीक्षक द्वारा महिला यात्री को गाड़ी और प्लेटफार्म के गैप में गिरने से बचा लिया गया. इस घटना को ऑन ड्यूटी एसएम गया द्वारा देखा तो उक्त गाड़ी के गार्ड को वॉकी टॉकी से गाड़ी स्लो करने की सूचना दी गई. इसके बाद उस महिला यात्री को सुरक्षित तरीके से चढ़ाया गया.
''एक महिला रेल यात्री दून एक्सप्रेस में सवार हो रही थी. इसी क्रम में उसका नियंत्रण हटा और वह गैप और प्लेटफार्म के बीच गिरने लगी थी. आरपीएफ जवान के द्वारा तुरंत कार्रवाई कर महिला को बचा लिया गया.''- आरपीएफ अधिकारी, गया
ये भी पढ़ें :-