ETV Bharat / state

छपरा में RPF ने दलाल को पकड़ा, कई टिकट बरामद, रेलवे का सॉफ्टवेयर करता था इस्तेमाल - छपरा में ई टिकट दलाल

RPF Arrested Broker In Chapra: छपरा में टिकट दलालों का अड्डा बना हुआ है. यहां आए दिन दलाल यात्रियों को दोगुने दाम पर टिकट बेचते हुए दिख जाते हैं. ऐसे में आरपीएफ कार्रवाई तो करती है, लेकिन कई बार ये दलाल मौके से फरार हो जाते हैं. हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो पाया. छपरा के कैफे में छापेमारी कर आरपीएफ ने एक दलाल को दबोच लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 7:23 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके रेलवे का टिकट बुक करवाने वाले एक शख्स को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. वह प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर यात्रियों से ज्यादा पैसा वसूलता था. आरपीएफ की टीम ने महावीर मार्केट स्टेशन रोड मढ़ौरा छपरा स्थित न्यू उपहार साइबर कैफे में रेड करके कैफे संचालक को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा टिकट ब्रोकर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

छपरा में RPF ने दलाल पकड़ाया : दरअसल, स्टेशन पर मौजूद दलालों को पकड़ने के लिए आरपीएफ अभियान चला रही हैं. इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक रेसुबल पोस्ट छपरा मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आरपीएफ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में महावीर मार्केट स्टेशन रोड मढ़ौरा छपरा स्थित न्यू उपहार साइबर कैफे नामक दुकान पर रेड कर संचालक को गिरफ्तार किया.

लाखों रुपये तत्काल ई टिकट बरामद: कैफे संचालक का नाम बिट्टू कुमार है. वह छपरा का रहने वाला है. वहीं दूसरा अपराधी राहुल कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. पुलिस को छापेमारी में लाखों रुपये के तत्काल ई टिकट और सामान्य ई टिकट बरामद किये गये. इसके साथ अपराध में इस्तमाल 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर भी जब्त किया गया है.

छपरा कैफे से पकड़ाया ई टिकट ब्रोकर: छपरा आरपीएफ के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि "एक टिकट दलाल को छपरा से पकड़ा गया है. उसके पास से कई आरक्षित टिकट और कैश बरामद किये गये हैं. टिकट दलाल रेल यात्रियों को दोगुने दाम में बेचने का काम करता था." उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर ने NEXUS और GADAR का प्रयोग करके रेलवे को लाखों का चूना लगाया जा रहा था.

रेल यात्रियों से लिए जाते दोगुने दाम: बताते चले कि टिकट दलाल रेल यात्रियों को दुगने दाम में कन्फर्म टिकट बेचने का काम करते है. छपरा जंक्शन आफ पोस्ट प्रभारी का मानना है कि टिकट दलाल 2 महीने पहले ही टिकट कटवा लेते हैं. इस टिकट के लिए रेल यात्रियों से दोगुने दाम लिए जाते हैं. रेल यात्रियों को जाना जरूरी होता है इसलिए वह लोग दोगुने दाम में भी टिकट ले लेते हैं. ऐसे लोगों पर नकल कसने के लिए छपरा जंक्शन पर टिकट काउंटर से लेकर ई-टिकट काटने वाले दुकानों पर भी नजर बनाकर रखा जाता है.

छपरा: बिहार के छपरा में अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके रेलवे का टिकट बुक करवाने वाले एक शख्स को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. वह प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर यात्रियों से ज्यादा पैसा वसूलता था. आरपीएफ की टीम ने महावीर मार्केट स्टेशन रोड मढ़ौरा छपरा स्थित न्यू उपहार साइबर कैफे में रेड करके कैफे संचालक को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा टिकट ब्रोकर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

छपरा में RPF ने दलाल पकड़ाया : दरअसल, स्टेशन पर मौजूद दलालों को पकड़ने के लिए आरपीएफ अभियान चला रही हैं. इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक रेसुबल पोस्ट छपरा मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आरपीएफ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में महावीर मार्केट स्टेशन रोड मढ़ौरा छपरा स्थित न्यू उपहार साइबर कैफे नामक दुकान पर रेड कर संचालक को गिरफ्तार किया.

लाखों रुपये तत्काल ई टिकट बरामद: कैफे संचालक का नाम बिट्टू कुमार है. वह छपरा का रहने वाला है. वहीं दूसरा अपराधी राहुल कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. पुलिस को छापेमारी में लाखों रुपये के तत्काल ई टिकट और सामान्य ई टिकट बरामद किये गये. इसके साथ अपराध में इस्तमाल 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर भी जब्त किया गया है.

छपरा कैफे से पकड़ाया ई टिकट ब्रोकर: छपरा आरपीएफ के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि "एक टिकट दलाल को छपरा से पकड़ा गया है. उसके पास से कई आरक्षित टिकट और कैश बरामद किये गये हैं. टिकट दलाल रेल यात्रियों को दोगुने दाम में बेचने का काम करता था." उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर ने NEXUS और GADAR का प्रयोग करके रेलवे को लाखों का चूना लगाया जा रहा था.

रेल यात्रियों से लिए जाते दोगुने दाम: बताते चले कि टिकट दलाल रेल यात्रियों को दुगने दाम में कन्फर्म टिकट बेचने का काम करते है. छपरा जंक्शन आफ पोस्ट प्रभारी का मानना है कि टिकट दलाल 2 महीने पहले ही टिकट कटवा लेते हैं. इस टिकट के लिए रेल यात्रियों से दोगुने दाम लिए जाते हैं. रेल यात्रियों को जाना जरूरी होता है इसलिए वह लोग दोगुने दाम में भी टिकट ले लेते हैं. ऐसे लोगों पर नकल कसने के लिए छपरा जंक्शन पर टिकट काउंटर से लेकर ई-टिकट काटने वाले दुकानों पर भी नजर बनाकर रखा जाता है.

ये भी पढ़ें

पटना जंक्शन पर RPF ने दलाल को पकड़ा, कई आरक्षित टिकट किया बरामद

Patna News: दोगुने दाम में टिकट बेचने वाला ब्रोकर गिरफ्तार, 96 रेलवे ई-टिकट बरामद

Patna News: RPF ने टूर एंड ट्रेवल्स दुकान में की छापेमारी, 189 रेलवे ई-टिकट के साथ ब्रोकर गिरफ्तार

Muzaffarpur News: आरपीएफ ने रेलवे टिकट दलाल को दबोचा, 18 हजार नकद और 22 ई- टिकट बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.