रोहतास: बिहार में होली पर्व को लेकर लोगों में खुमारी देखी जा रही है, ऐसे में भला सरकारी स्कूल के बच्चे भी पीछे कैसे पीछे रहेंगे. रोहतास के एक सरकारी स्कूल में छात्रों ने जमकर होली की मस्ती की है. कुछ ऐसा ही वीडियो डेहरी प्रखंड के भेड़िया सुअरा मध्य विद्यालय का सामने आया है जब विद्यालय के आखिरी दिन मैडम के साथ छात्राएं होली के गीतों पर मस्ती करती दिखीं.
पहले भी हुआ यहां की शिक्षिका का वीडियो वायरल: यह वीडियो भेड़िया सुअरा मध्य विद्यालय का है यहां होली के गीत पर विद्यालय की शिक्षिका नंदिनी कुमारी छात्राओं के संग डांस करते हुए देखी गईं. वहीं विद्यालय की छात्राएं भी नंदिनी मैडम के होली के रंगों में डूबी नजर आई. छात्राओं ने बताया कि होली पर्व को लेकर काफी उल्लास है, ऐसे में आज विद्यालय का अंतिम दिन था तो सभी ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाया और खूब मस्ती की.
"आज विद्यालय का अंतिम दिन था तो हम लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाया. साथी होली के गोतों पर हमने खूब मस्ती भी की है."-खुशी, छात्रा
पर्व-त्योहार क्यों हैं खास: वहीं शिक्षिका का नंदिनी कुमारी ने बताया कि हमारे पर्व त्यौहार सिर्फ खुशियों को जाहिर करने का जरिया नहीं होते बल्कि हमारी संस्कृतियों को हस्तांतरित करने का एक जरिया हैं. गौरतलब हो कि भेड़िया सुअरा मध्य विद्यालय की शिक्षिका नंदिनी का खेल-खेल में बच्चियों को पढ़ाने कई वीडियो वायरल हो चुका है. ऐसे में छात्राएं भी नंदिनी मैडम के पढ़ाने के अंदाज की कायल हैं.
"बच्चों के बीच में त्यौहार मनाने का खास मकसद होता है कि उन्हें संस्कृति की जानकारी दी जाए ताकि अपनी भारतीयता की वह पहचान जहां भी जाएं बनाकर रखें." -नंदिनी कुमारी, शिक्षिका
पढ़ें- Rohtas Teacher Video: मैडम नंदिनी जी के पढ़ाने का अंदाज तो देखिए.. आप भी कहेंगे- भई वाह क्या बात है