ETV Bharat / state

रोहतास सरकारी स्कूल में 11 छात्राएं बेहोश, दौड़े-भागे पहुंचे गार्जियन, वजह जानकर सभी हो गए हैरान - Students fall sick in school

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 9:22 PM IST

Girls panic in Rohtas school: अक्सर सरकारी स्कूल में बच्चे मिड-डे-मील खाने से छात्राओं के बीमार होने की खबर आती है. मगर, रोहतास में बेंच और डेस्क के अचानक हिलने से 11 बच्चियां बेहोश होकर क्लास में गिर गईं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर.

स्कूल में छात्राएं बेहोश
स्कूल में छात्राएं बेहोश (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी स्कूल में बेंच और डेस्क अचानक हिलने लगा. यह देखते ही छात्राएं दहशत में आ गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. क्लास से बच्चियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर शिक्षक भी जब भागे-भागे क्लास में पहुंचे तो देखा कि एक-एक बच्चियां बेहोश हो रही हैं. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई.

स्कूल में 11 बच्चियां बीमार: दरअसल, पूरा मामला जिले के गंगौली प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगौली का है. बताया जा रहा है कि विद्यालय में परीक्षा चल रही थी. वर्ग 8 की कुछ बच्चियों को अलग क्लास रूम में बिठाया गया था. तभी क्लास में बैठी बच्चियां अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. बच्चियां चिल्लाते बेहोश हो गईं. शिक्षक भी यह सब देखकर हैरान हो गए.

"परीक्षा के कारण छात्र-छात्राओं को अलग अलग कमरे में बिठाया गया था. छत्राओं के कमरे से अचानक चिल्लाने की आवाज आई तो हम सभी पहुंचे और बच्चियों को हस्पताल पहुंचाया गया.प्रखंड के बीडीओ को भी सूचना दी गई है." -उतीर्ण नारायण सिंह, प्रधानाचार्य

अस्पताल में चल रहा इलाज: विद्यालय में अचानक बच्चियों के बीमार होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. सभी के माता-पिता स्कूल पहुंचे लगे. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई. कई छात्रों को सिर में दर्द होने लगी. स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों ने फौरन किसी तरह बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

"विद्यालय में अचानक बच्चियों के बीमार होने की खबर गांव मे फैल गई. आनन-फानन में वह लोग भी पहुंचे और किसी तरह बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है." -सीता राम, ग्रामीण

"क्लास से बेंच व डेस्क अचानक से हिलने लगा. ऐसा लगा किसी ने जकड़ लिया हो. जिसके बाद मारे डर से लड़कियां चिल्लाने लगी और बेहोश हो गई." -प्रीति, छात्रा

इनका हो रहा इलाज: अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत छात्राओं में गंगौली गांव की रहने वाली 16 वर्षीय गुड़िया कुमारी 14 वर्षीय गुड़िया कुमारी 15 वर्षीय बंधन कुमारी 13 वर्षीय ममता 13 वर्षीय शिवानी कुमारी 15 वर्षीय प्रीति कुमारी 14 वर्षीय प्रिया कुमारी मथुरी गांव की रहने वाली 14 वर्षीय अनीता कुमारी 11 वर्षीय नंदनी कुमारी 12 वर्षीय संजना कुमारी 13 वर्षीय सोनम कुमारी शामिल हैं.

"11 बीमार बच्चियों को इलाज के लिए लाया गया है. सिर दर्द व बदन दर्द की बात छात्राओं के द्वारा बताई गई है. उनका इलाज चल रहा है." -डॉ पंकज, अनुमंडल हस्पताल डेहरी

ये भी पढ़ें

जियो मेरे लाल ! रोहतास के ट्रक ड्राइवर के बेटे ने कर दिया कमाल, स्पेस लैब परीक्षा में बना ऑल इंडिया टॉपर - ROHIT KUMAR

मिड डे मील में मिला जहर की पोटली, खाते ही उल्टी करने लगे छात्र, सात बच्चे बीमार - Bihar Mid Day Meal

आरा के स्कूल में आसमान से कहर : ठनका की चपेट में आईं 22 छात्राएं, सात की हालत गंभीर - Lightning wreaks havoc in Bihar

रोहतास: बिहार के रोहतास में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी स्कूल में बेंच और डेस्क अचानक हिलने लगा. यह देखते ही छात्राएं दहशत में आ गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. क्लास से बच्चियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर शिक्षक भी जब भागे-भागे क्लास में पहुंचे तो देखा कि एक-एक बच्चियां बेहोश हो रही हैं. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई.

स्कूल में 11 बच्चियां बीमार: दरअसल, पूरा मामला जिले के गंगौली प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगौली का है. बताया जा रहा है कि विद्यालय में परीक्षा चल रही थी. वर्ग 8 की कुछ बच्चियों को अलग क्लास रूम में बिठाया गया था. तभी क्लास में बैठी बच्चियां अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. बच्चियां चिल्लाते बेहोश हो गईं. शिक्षक भी यह सब देखकर हैरान हो गए.

"परीक्षा के कारण छात्र-छात्राओं को अलग अलग कमरे में बिठाया गया था. छत्राओं के कमरे से अचानक चिल्लाने की आवाज आई तो हम सभी पहुंचे और बच्चियों को हस्पताल पहुंचाया गया.प्रखंड के बीडीओ को भी सूचना दी गई है." -उतीर्ण नारायण सिंह, प्रधानाचार्य

अस्पताल में चल रहा इलाज: विद्यालय में अचानक बच्चियों के बीमार होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. सभी के माता-पिता स्कूल पहुंचे लगे. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई. कई छात्रों को सिर में दर्द होने लगी. स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों ने फौरन किसी तरह बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

"विद्यालय में अचानक बच्चियों के बीमार होने की खबर गांव मे फैल गई. आनन-फानन में वह लोग भी पहुंचे और किसी तरह बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है." -सीता राम, ग्रामीण

"क्लास से बेंच व डेस्क अचानक से हिलने लगा. ऐसा लगा किसी ने जकड़ लिया हो. जिसके बाद मारे डर से लड़कियां चिल्लाने लगी और बेहोश हो गई." -प्रीति, छात्रा

इनका हो रहा इलाज: अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत छात्राओं में गंगौली गांव की रहने वाली 16 वर्षीय गुड़िया कुमारी 14 वर्षीय गुड़िया कुमारी 15 वर्षीय बंधन कुमारी 13 वर्षीय ममता 13 वर्षीय शिवानी कुमारी 15 वर्षीय प्रीति कुमारी 14 वर्षीय प्रिया कुमारी मथुरी गांव की रहने वाली 14 वर्षीय अनीता कुमारी 11 वर्षीय नंदनी कुमारी 12 वर्षीय संजना कुमारी 13 वर्षीय सोनम कुमारी शामिल हैं.

"11 बीमार बच्चियों को इलाज के लिए लाया गया है. सिर दर्द व बदन दर्द की बात छात्राओं के द्वारा बताई गई है. उनका इलाज चल रहा है." -डॉ पंकज, अनुमंडल हस्पताल डेहरी

ये भी पढ़ें

जियो मेरे लाल ! रोहतास के ट्रक ड्राइवर के बेटे ने कर दिया कमाल, स्पेस लैब परीक्षा में बना ऑल इंडिया टॉपर - ROHIT KUMAR

मिड डे मील में मिला जहर की पोटली, खाते ही उल्टी करने लगे छात्र, सात बच्चे बीमार - Bihar Mid Day Meal

आरा के स्कूल में आसमान से कहर : ठनका की चपेट में आईं 22 छात्राएं, सात की हालत गंभीर - Lightning wreaks havoc in Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.