रोहतासः खुजली गैंग का आतंक इन दिनों सर चढ़कर बोल रहा है. यै गैंग झांसा देकर हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रही है. ताजा घटना डेहरी नगर थाना इलाके की है, जहां इस शातिर गिरोह ने एक शख्स के ऊपर खुजली वाला पाउडर छिड़ककर 2 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गये, वो भी अनुमंडल ऑफिस के गेट के पास. जहां हर पल पुलिस का पहरा रहता है.
पीड़ित ने बैंक से निकाले थे दो लाख रुपये : बताया जाता है कि नरसिंह बिगहा के रहनेवाले सुरेंद्र सिंह ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख रुपये निकाले थे. रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहुंचकर उन्होंने स्कूटी की डिक्की से रुपयों का बैग निकाला. अचानक उनके ऊपर कुछ गिरा जिससे पूरे शरीर में खुजली होने लगी. उन्होंने बैग स्कूटी के हैंडल में टांगा, शर्ट उतारी और पानी लेने के लिए पास की दुकान में गये. वापस लौटे तो नोटों से भरा बैग गायब था.
लूट में तीन लोगों के शामिल होने का शकः इस वारदात के बाद पीड़ित ने आस-पास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन बैग का कोई पता नहीं चला. पीड़ित ने बताया कि वो बैंक से पैसे निकालकर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे थे तभी उनके साथ ये घटना हुई. उन्होंने इस घटना में दो बाइक सवार सहित तीन लोगों के शामिल होने का शक जताया. घटनाक्रम की जानकारी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने ली है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
"आवेदन मिला है, घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र की है. मामले की जांच की जा रही है, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है"-शिवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, डेहरी नगर
जिले में काफी सक्रिय है खुजली गैंगः झांसा देकर रुपये लूटने का ये कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी जिले में कई जगहों पर ऐसी वारदात हो चुकी हैं और लोग लूट का शिकार हुए हैं. अभी 2 मार्च को ही सासाराम में उचक्कों ने झांसा देकर दिनदहाड़े एक NRI की कार से अमेरिकन डॉलर, आभूषण और कपड़ों से भरा बैग लूट लिया था.
ये भी पढ़ेंःरोहतास में NRI का बैग ले उड़े चोर, अमेरिकन डॉलर तथा आभूषण चोरी