सोलन: 1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीट और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की सियासत काफी गरम है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर ने भाजपा पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा इस बार चुनाव में भाजपा को करारा जवाब मिलेगा. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में चौका और विधानसभा उपचुनाव में छक्का लगाएगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर सोलन पहुंचे शिमला संसदीय सीट से प्रभारी कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, कार्यकारी अध्यक्ष और सीपीएस संजय अवस्थी और रामकुमार चौधरी के साथ शिमला लोकसभा सीट से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
इस दौरान चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा, कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. वहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी कई तंज भी कसे. उन्होंने कहा, मोदी के नाम पर ही वोट मांगने का प्रयास भाजपा के प्रत्याशी कर रहे हैं.
रोहित ठाकुर ने शिमला सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बतौर सांसद सुरेश कश्यप का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. वे 900 में से 400 पंचायत तक भी विकास नहीं पहुंचा पाए. शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस का भावनात्मक रिश्ता है और हम जनता के हर मुद्दे को जानते हैं.
'शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस का भावनात्मक रिश्ता'
रोहित ठाकुर ने कहा, "शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस का भावनात्मक रिश्ता रहा है. यहां से प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल जैसे नेता और मुख्यमंत्री रहे है. वहीं इस सीट से केडी सुल्तानपुरी ने 6 बार बतौर सांसद सेवा की और आज उन्हीं के बेटे को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
'सुरेश कश्यप का बतौर सांसद कार्यकाल रहा निराशाजनक'
रोहित ठाकुर ने कहा, आज भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप जो मैदान में हैं, उनका कार्यकाल निराशाजनक रहा है. बतौर प्रदेश अध्यक्ष वे 4 उपचुनाव हिमाचल में हारे उसके बाद बतौर सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र में 900 पंचायत में से 400 पंचायत तक वो पहुंच नहीं पाए. जो वादे जनता से किए गए थे वो पूरे नहीं हुए.
'2022 के चुनावों की तरह लोकसभा और उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जीत'
रोहित ठाकुर ने कहा, उसके बाद साल 2022 में जो आम चुनाव हिमाचल में हुए उसमे भी प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया और भाजपा के साम दाम दंड भेद के सभी प्रयासों को करारा जवाब दिया. रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ साथ 6 उपचुनाव के लिए तैयार है और कांग्रेस पार्टी जीत के चौके के साथ जीत का छक्का भी लगाने वाली है.
'केंद्र की मोदी सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई पर नहीं किया कोई कंट्रोल'
रोहित ठाकुर ने, कहा कि किस तरह का कार्यकाल केंद्र में भारतीय जनता पार्टी का रहा है. चाहे वो अनइंप्लॉयमेंट को लेकर हो, अग्निवीर योजना को लेकर हो. आज भारतवर्ष का हर तीसरा नौजवान बेरोजगार घर बैठा में है, महंगाई बढ़ रही है.
'केंद्र सरकार ने रोके सुक्खू सरकार के कदम'
वहीं दूसरी तरह सुक्खू सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी को जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ. 1 वर्ष में किस तरह से केंद्र की सरकार ने जो आर्थिक रूप से सरकार के कदम रोकने का प्रयास किया. इन सब बातों का जवाब भी दिया जाएगा.
'विरासत में मिले करोड़ो के कर्ज के बावजूद सरकार विकास कार्य करने को तैयार'
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए का कर्ज सरकार को विरासत में मिला बावजूद इसके सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन को लेकर कार्य किया और आपदा के समय में भी लोगों को राहत प्रदान करने का कार्य किया. आज सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम शुरू कर चुकी है, महिला सम्मान निधि दी जा रही है और स्टार्ट अप योजना शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सत्ता में होती थी हथियारों के नाम पर दलाली: अनुराग ठाकुर