ETV Bharat / state

पैदल भारत भ्रमण कर रहा युवक पहुंचा हिमाचल, बीते 25 महीनों से है सफर में, 26 राज्यों का कर चुका है भ्रमण

मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुका युवक रोबिन पैदल भारत भ्रमण पर निकला है. हिमाचल पहुंचा युवक 19 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर कर चुका है.

रोबिन सनोज, पैदल भारत भ्रमण कर रहा युवक
रोबिन सनोज, पैदल भारत भ्रमण कर रहा युवक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सिरमौर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक युवक पहुंचा. यह युवक पैदल भारत भ्रमण कर रहा है. युवक के कंधे पर करीब 25 किलो का बैग है और हाथ में तिरंगा है. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले इस युवा का नाम रोबिन सनोज है, जो देश के विभिन्न राज्यों का पैदल सफर तय कर जिला मुख्यालय नाहन के करीब से होता हुआ अपने अगले पड़ाव उत्तराखंड की तरफ रवाना हुआ.

19 हजार किलोमीटर पैदल चल चुका है युवक

2 साल और 32 दिनों की यात्रा के बाद नाहन के आम्बवाला पहुंचे रोबिन की इस पैदल यात्रा के पीछे मकसद भारत भ्रमण के बाद एक किताब को लिखना और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देना है. अब उसकी यह यात्रा अंतिम चरण में है, जिसके बाद वह लंबे अरसे के बाद वापस अपने घर लौटेगा. रोबिन ने बताया कि वह अब तक 19 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर 26 राज्यों का भ्रमण कर चुका है. युवक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खुशीनगर का रहने वाला है. युवक ने अपनी यात्रा की शुरुआत नॉर्थ ईस्ट से की थी. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, छतीसगढ़, आंध्रा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरला, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख से होते हुए वह हिमाचल प्रदेश में पहुंचा और अब वह उत्तराखंड के लिए रवाना हो रहा है.

पैदल भारत भ्रमण कर रहा युवक (ETV Bharat)

युवक भारतीय संस्कृति पर लिखेगा किताब

रोबिन ने बताया कि वह भारतीय संस्कृति को जानने के लिए इस यात्रा पर निकला है. हिमाचल बहुत ही सुंदर प्रदेश है. हिमाचल में कुल्लू दशहरा बहुत ही सुंदर रहा. मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके रोबिन ने कहा हिमाचल के लोग अपनी संस्कृति को बचाकर रखे हैं. लिहाजा वह यहां की संस्कृति को भी अपनी किताब में उचित स्थान देंगे. हर राज्य की संस्कृति को वह अलग-अलग कर अपनी किताब को पूरा करेंगे. उन्होंने हिमाचल आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा यहां कचरा ना फेंके. देवभूमि में देवी-देवता वास करते हैं. रोबिन के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली और उसके बाद उत्तर प्रदेश पहुंच उनकी यह यात्रा सम्पन्न होगी. उन्होंने कहा इस यात्रा में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. बता दें कि रोबिन के पास मौजूद बैग में एक छोटा सिलेंडर और अन्य जरूरत का सामान है, जिसका वजन करीब 20 से 25 किलो है. हालांकि युवक जहां पर ठहर रहा है लोग उसे भरपूर सहयोग दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सर्पीली सड़कों पर सरपट बस दौड़ाती हैं MA छात्रा तमन्ना धीमान, HRTC डिपो हमीरपुर में लिया प्रशिक्षण

सिरमौर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक युवक पहुंचा. यह युवक पैदल भारत भ्रमण कर रहा है. युवक के कंधे पर करीब 25 किलो का बैग है और हाथ में तिरंगा है. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले इस युवा का नाम रोबिन सनोज है, जो देश के विभिन्न राज्यों का पैदल सफर तय कर जिला मुख्यालय नाहन के करीब से होता हुआ अपने अगले पड़ाव उत्तराखंड की तरफ रवाना हुआ.

19 हजार किलोमीटर पैदल चल चुका है युवक

2 साल और 32 दिनों की यात्रा के बाद नाहन के आम्बवाला पहुंचे रोबिन की इस पैदल यात्रा के पीछे मकसद भारत भ्रमण के बाद एक किताब को लिखना और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देना है. अब उसकी यह यात्रा अंतिम चरण में है, जिसके बाद वह लंबे अरसे के बाद वापस अपने घर लौटेगा. रोबिन ने बताया कि वह अब तक 19 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर 26 राज्यों का भ्रमण कर चुका है. युवक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खुशीनगर का रहने वाला है. युवक ने अपनी यात्रा की शुरुआत नॉर्थ ईस्ट से की थी. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, छतीसगढ़, आंध्रा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरला, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख से होते हुए वह हिमाचल प्रदेश में पहुंचा और अब वह उत्तराखंड के लिए रवाना हो रहा है.

पैदल भारत भ्रमण कर रहा युवक (ETV Bharat)

युवक भारतीय संस्कृति पर लिखेगा किताब

रोबिन ने बताया कि वह भारतीय संस्कृति को जानने के लिए इस यात्रा पर निकला है. हिमाचल बहुत ही सुंदर प्रदेश है. हिमाचल में कुल्लू दशहरा बहुत ही सुंदर रहा. मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके रोबिन ने कहा हिमाचल के लोग अपनी संस्कृति को बचाकर रखे हैं. लिहाजा वह यहां की संस्कृति को भी अपनी किताब में उचित स्थान देंगे. हर राज्य की संस्कृति को वह अलग-अलग कर अपनी किताब को पूरा करेंगे. उन्होंने हिमाचल आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा यहां कचरा ना फेंके. देवभूमि में देवी-देवता वास करते हैं. रोबिन के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली और उसके बाद उत्तर प्रदेश पहुंच उनकी यह यात्रा सम्पन्न होगी. उन्होंने कहा इस यात्रा में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. बता दें कि रोबिन के पास मौजूद बैग में एक छोटा सिलेंडर और अन्य जरूरत का सामान है, जिसका वजन करीब 20 से 25 किलो है. हालांकि युवक जहां पर ठहर रहा है लोग उसे भरपूर सहयोग दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सर्पीली सड़कों पर सरपट बस दौड़ाती हैं MA छात्रा तमन्ना धीमान, HRTC डिपो हमीरपुर में लिया प्रशिक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.