ETV Bharat / state

जोधपुर में बड़ी लूट, सूना मकान समझ तोड़ा ताला, घर में दिखी महिला तो मारपीट कर लूटे 7.50 लाख और 15 तोला सोना - cash and Jewelery loot

Robbery In Jodhpur, जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में लुटेरों ने घर का ताला तोड़कर और घर के अंदर मौजूद महिला के साथ मारपीट कर 7.50 लाख व 15 तोला सोने की लूट कर ली. पुलिस ने बाहरी गैंग का अंदेशा लगाया है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.

Robbery In Jodhpur
महिला से मारपीट कर लूट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 7:27 AM IST

जोधपुर. पुलिस के पुख्ता गश्त के दावों के बाद भी शहर में चोरियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले चोरों की नजरें शहर के बाहरी क्षेत्रों में थी, लेकिन अब चोर पॉश कॉलोनियों में भी धावा बोल रहे हैं. रविवार तड़के तीन बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र स्थित पीएफ ऑफिस के पास कृष्णा नगर में तीन चोर एक घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे. अंदर सो रही महिला के साथ मारपीट कर साढ़े सात लाख रुपए नगद और 15 तोला सोना लूट कर भाग गए. पुलिस ने बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने लूट और महिला के साथ दुर्व्यवहार की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि घर के बाहर ताला लटकता देख तीन चोर उसे तोड़ कर अंदर घुसे, लेकिन अंदर एक महिला सो रही थी. ऐसे में चोरों ने उसे जगाया और अलमारी की चाबियां मांगी, लेकिन महिला ने मना कर दिया. तब, लुटेरों ने महिला के साथ मारपीट की. उसके बाद जब महिला चिल्लाने लगी तो चोरों ने उसका तौलिए से मुंह बांधकर उसके साथ अभद्रता की. बाद में अलमारी की चाबियां ढूंढ उसमें से 7.50 लाख रुपए और 15 तोला सोने के आभूषण ले कर फरार हो गए.

महिला ने किया मुकाबला : लुटेरों ने महिला के साथ लोहे के सरिया से मारपीट की और दुर्व्यवहार किया. उसके शरीर को कई जगह नोंचा गया. 40 वर्षीय महिला ने भी हिम्मत दिखाई. आधे घंटे तक तीन बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला किया, लेकिन अकेला चना कब तक भाड़ फोड़े. आखिर कार, तीनों बदमाशों ने उस पर काबू पा लिया. चिल्लाने पर उसका मुंह कपड़े से बांध दिया. इसके बाद उसे एक तरफ पटक दिया और चाबियां ढूंढ कर लूट कर ली. हालांकि इस घटना से पहले भी बदमाशों ने दो सूने मकानों के ताले तोड़े थे, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था.

इसे भी पढ़ें : बहरोड़ में बेखौफ अपराधियों ने आइटीबीपी के जवान को भी नहीं छोड़ा, लिफ्ट देने के बहाने लूट लिए 1.80 रुपए

पति 2 बजे गया चार बजे लौटा : पुलिस ने बताया कि महिला का पति इवेंट मेनेजमेंट का काम करता है. ऐसे में रात को आता-जाता है. शनिवार रात दो बजे घर निकला तो पत्नी ने बाहर से ताला लगा कर जाने का कहा, क्योंकि कुछ देर में उसे वापस आना था. रात करीब 3 बजे बदमाश उस घर के सामने से निकले तो बाहर ताला देखकर घर को सूना समझा और उसमें धावा बोल दिया. करीब चार बजे पति वापस लौटा तो हालात देख पुलिस को सूचित किया.

बाहर की गैंग, पंजाबी लहजे में बात : घटना के बाद पुलिस की टीमों ने तुरंत लुटेरों की तलाश में पड़ताल शुरू कर दी. सीसीटीवी में तीनों के चेहरे सामने आए हैं, जो स्थानीय नहीं लगते हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि वो पंजाबी लहजे में आपस में बात कर रहे थे. पुलिस अंदेशा जता रही है कि यह किसी बाहरी गैंग के लोग थे, जो जोधपुर में लूट के इरादे से आए. पुलिस लूट, दुर्व्यवहार व छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है. इसमें चार थानाधिकारियों, साइबर सैल व तकनीकी एक्सपर्ट की अलग-अलग टीमें बनाई गई है.

जोधपुर. पुलिस के पुख्ता गश्त के दावों के बाद भी शहर में चोरियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले चोरों की नजरें शहर के बाहरी क्षेत्रों में थी, लेकिन अब चोर पॉश कॉलोनियों में भी धावा बोल रहे हैं. रविवार तड़के तीन बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र स्थित पीएफ ऑफिस के पास कृष्णा नगर में तीन चोर एक घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे. अंदर सो रही महिला के साथ मारपीट कर साढ़े सात लाख रुपए नगद और 15 तोला सोना लूट कर भाग गए. पुलिस ने बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने लूट और महिला के साथ दुर्व्यवहार की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि घर के बाहर ताला लटकता देख तीन चोर उसे तोड़ कर अंदर घुसे, लेकिन अंदर एक महिला सो रही थी. ऐसे में चोरों ने उसे जगाया और अलमारी की चाबियां मांगी, लेकिन महिला ने मना कर दिया. तब, लुटेरों ने महिला के साथ मारपीट की. उसके बाद जब महिला चिल्लाने लगी तो चोरों ने उसका तौलिए से मुंह बांधकर उसके साथ अभद्रता की. बाद में अलमारी की चाबियां ढूंढ उसमें से 7.50 लाख रुपए और 15 तोला सोने के आभूषण ले कर फरार हो गए.

महिला ने किया मुकाबला : लुटेरों ने महिला के साथ लोहे के सरिया से मारपीट की और दुर्व्यवहार किया. उसके शरीर को कई जगह नोंचा गया. 40 वर्षीय महिला ने भी हिम्मत दिखाई. आधे घंटे तक तीन बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला किया, लेकिन अकेला चना कब तक भाड़ फोड़े. आखिर कार, तीनों बदमाशों ने उस पर काबू पा लिया. चिल्लाने पर उसका मुंह कपड़े से बांध दिया. इसके बाद उसे एक तरफ पटक दिया और चाबियां ढूंढ कर लूट कर ली. हालांकि इस घटना से पहले भी बदमाशों ने दो सूने मकानों के ताले तोड़े थे, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था.

इसे भी पढ़ें : बहरोड़ में बेखौफ अपराधियों ने आइटीबीपी के जवान को भी नहीं छोड़ा, लिफ्ट देने के बहाने लूट लिए 1.80 रुपए

पति 2 बजे गया चार बजे लौटा : पुलिस ने बताया कि महिला का पति इवेंट मेनेजमेंट का काम करता है. ऐसे में रात को आता-जाता है. शनिवार रात दो बजे घर निकला तो पत्नी ने बाहर से ताला लगा कर जाने का कहा, क्योंकि कुछ देर में उसे वापस आना था. रात करीब 3 बजे बदमाश उस घर के सामने से निकले तो बाहर ताला देखकर घर को सूना समझा और उसमें धावा बोल दिया. करीब चार बजे पति वापस लौटा तो हालात देख पुलिस को सूचित किया.

बाहर की गैंग, पंजाबी लहजे में बात : घटना के बाद पुलिस की टीमों ने तुरंत लुटेरों की तलाश में पड़ताल शुरू कर दी. सीसीटीवी में तीनों के चेहरे सामने आए हैं, जो स्थानीय नहीं लगते हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि वो पंजाबी लहजे में आपस में बात कर रहे थे. पुलिस अंदेशा जता रही है कि यह किसी बाहरी गैंग के लोग थे, जो जोधपुर में लूट के इरादे से आए. पुलिस लूट, दुर्व्यवहार व छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है. इसमें चार थानाधिकारियों, साइबर सैल व तकनीकी एक्सपर्ट की अलग-अलग टीमें बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.