ETV Bharat / state

दुर्ग में बेखौफ डकैतों ने टिंबर व्यापारी को बनाया निशाना, सोती रही रसमड़ा पुलिस - Robbery at timber merchant house - ROBBERY AT TIMBER MERCHANT HOUSE

दुर्ग में एक बार फिर पुलिस सुस्त और डकैत चुस्त निकले. रसमड़ा में बेखौफ बदमाशों ने टिंबर व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 35 तोला सोना अपने साथ ले गए.

Robbery at timber merchant house
सोती रही दुर्ग पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 6:03 PM IST

दुर्ग: नकाबपोश पांच से छह बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात टिंबर व्यवसायी के घर धावा बोल दिया. नकाबपोश बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने पूरे परिवार के लोगों के हाथ पांव बांध दिए. फिर बडे़ ही आराम से पूरी डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों के घर में प्रवेश करने और निकलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूर जांच शुरु कर दी है पर अभी तक उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगी है.

सोती रही दुर्ग पुलिस (ETV Bharat)

रसमड़ा में बड़ी डकैती: घटना के बाद हरकत में आए पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. घरवालों से पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई भी सुराग डकैतों का अबतक नहीं मिला पाया है. परिवार वालों ने बताया है कि डकैतों ने घर वालों के हाथ पैर बांध दिए. फिर बड़े ही आराम से घर की आलमारी को तोड़ दिया. आलमारी में घर के लोगों का जेवरात रखा था. करीब 35 तोले सोने के जेवरात डकैत अपने साथ ले गए. डकैती की ये पूरी वारदात रात करीब ढाई बजे घटी.

''घटना देर रात करीब ढाई बजे की है. पांच से छह नकाबपोश डकैत घर में घुसे. परिवार वालों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिस घर में वारदात को अंजाम दिया गया वो घर दिलीप मिश्रा का है. दिलीप मिश्रा टिंबर के बड़े व्यापारी हैं. उनकी फर्नीचर की भी दुकान है और उसी से लगा आरा मिल भी है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं. बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है''. - अभिषेक झा, एएसपी दुर्ग शहर

बाहर के गैंग का हो सकता है हाथ: आशंका जताई जा रही है कि घटना में किसी पेशवर गिरोह का हाथ हो सकता है. अक्सर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बदमाश इस तरह की घटनाएं सीमावर्ती इलाकों में आकर अंजाम देते हैं. पुलिस और सायबर सेल की टीम अब बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है. जांच के लिए एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट को भी लगा दिया गया है.

कोंडागांव में डकैती की योजना बनाते पांच डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Janjgir Champa Crime News : जांजगीर चांपा के लेंको बिजली टावर में डकैती के पांच आरोपी गिरफ्तार, माल खरीदने वाले दो आरोपी भी गए जेल
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ में बड़ी बैंक रॉबरी, 5 से 6 बदमाश करोड़ों रुपये लूटकर फरार

दुर्ग: नकाबपोश पांच से छह बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात टिंबर व्यवसायी के घर धावा बोल दिया. नकाबपोश बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने पूरे परिवार के लोगों के हाथ पांव बांध दिए. फिर बडे़ ही आराम से पूरी डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों के घर में प्रवेश करने और निकलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूर जांच शुरु कर दी है पर अभी तक उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगी है.

सोती रही दुर्ग पुलिस (ETV Bharat)

रसमड़ा में बड़ी डकैती: घटना के बाद हरकत में आए पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. घरवालों से पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई भी सुराग डकैतों का अबतक नहीं मिला पाया है. परिवार वालों ने बताया है कि डकैतों ने घर वालों के हाथ पैर बांध दिए. फिर बड़े ही आराम से घर की आलमारी को तोड़ दिया. आलमारी में घर के लोगों का जेवरात रखा था. करीब 35 तोले सोने के जेवरात डकैत अपने साथ ले गए. डकैती की ये पूरी वारदात रात करीब ढाई बजे घटी.

''घटना देर रात करीब ढाई बजे की है. पांच से छह नकाबपोश डकैत घर में घुसे. परिवार वालों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिस घर में वारदात को अंजाम दिया गया वो घर दिलीप मिश्रा का है. दिलीप मिश्रा टिंबर के बड़े व्यापारी हैं. उनकी फर्नीचर की भी दुकान है और उसी से लगा आरा मिल भी है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं. बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है''. - अभिषेक झा, एएसपी दुर्ग शहर

बाहर के गैंग का हो सकता है हाथ: आशंका जताई जा रही है कि घटना में किसी पेशवर गिरोह का हाथ हो सकता है. अक्सर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बदमाश इस तरह की घटनाएं सीमावर्ती इलाकों में आकर अंजाम देते हैं. पुलिस और सायबर सेल की टीम अब बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है. जांच के लिए एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट को भी लगा दिया गया है.

कोंडागांव में डकैती की योजना बनाते पांच डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Janjgir Champa Crime News : जांजगीर चांपा के लेंको बिजली टावर में डकैती के पांच आरोपी गिरफ्तार, माल खरीदने वाले दो आरोपी भी गए जेल
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ में बड़ी बैंक रॉबरी, 5 से 6 बदमाश करोड़ों रुपये लूटकर फरार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.