ETV Bharat / state

बस चालक की लापरवाही, मोबाइल पर बात कर चला रहा था गाड़ी, हुआ बड़ा हादसा

छावनी थाना क्षेत्र में रोडवेज बस सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई. दुर्घटना आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है.

बस्ती में हादसा
बस्ती में हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 11:01 PM IST

बस्ती: जिले में सोमवार को यूपी रोडवेज की एक सरकारी बस के चालक ने बीच हाइवे पर एक डंफर में टक्कर मार दी, जिसमें बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं, घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यात्रियों के मुताबिक, हादसे के समय चालक मोबाइल से बात कर रहा था. जिस कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठा और डंपर से टकरा गई.

गौरतलब है कि अयोध्या डिपो की रोडवेज बस 59 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए निकली थी. अयोध्या पुल पार करने के बाद सोमवार की सुबह बस छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव के पास पहुंची थी, तभी बस के आगे चल रही ट्रक को ओवरटेकिंग करने के दौरान सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई. हादसा होते ही बस में यात्रियों की चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ यात्रियों ने बस की खिड़की से कूदकर जान बचाई. छावनी पुलिस ने घायल यात्रियों को 108, एनएचआई के एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी विक्रमजोत भेज दिया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या रोडवेज की बस में सवार अखिलेश त्रिपाठी (50) पुत्र शत्रुघन नाथ त्रिपाठी निवासी धर्मसिंहवा जिला संत कबीरनगर, सुभाष चंद्र उपाध्याय (45) पुत्र राजेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम बयसाया थाना कोतवाली बस्ती, मनोज शुक्ला (52) पुत्र सतीश चंद्र निवासी ताड़ीजोत थाना लालगंज, नेहा (30) पुत्री लाल केसर त्रिपाठी निवासी गोरखपुर, आदित्य निवासी खम्हारिया बुजुर्ग निवासी कुल्ही बाजार थाना सोनौली गोरखपुर, परशुराम यादव निवासी पाकरगंज थाना लालगंज सहित आधा दर्जन अन्य यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बस और डंफर में टक्कर की सूचना मिली है. जिसमें कुछ यात्री घायल है, जिसमे गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में यूपी रोडवेज बस का एक्सीडेंट; 10 यात्री घायल, बोले- चालक मोबाइल पर बात करते हुए एक हाथ से संभाले था स्टेयरिंग

बस्ती: जिले में सोमवार को यूपी रोडवेज की एक सरकारी बस के चालक ने बीच हाइवे पर एक डंफर में टक्कर मार दी, जिसमें बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं, घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यात्रियों के मुताबिक, हादसे के समय चालक मोबाइल से बात कर रहा था. जिस कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठा और डंपर से टकरा गई.

गौरतलब है कि अयोध्या डिपो की रोडवेज बस 59 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए निकली थी. अयोध्या पुल पार करने के बाद सोमवार की सुबह बस छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव के पास पहुंची थी, तभी बस के आगे चल रही ट्रक को ओवरटेकिंग करने के दौरान सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई. हादसा होते ही बस में यात्रियों की चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ यात्रियों ने बस की खिड़की से कूदकर जान बचाई. छावनी पुलिस ने घायल यात्रियों को 108, एनएचआई के एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी विक्रमजोत भेज दिया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या रोडवेज की बस में सवार अखिलेश त्रिपाठी (50) पुत्र शत्रुघन नाथ त्रिपाठी निवासी धर्मसिंहवा जिला संत कबीरनगर, सुभाष चंद्र उपाध्याय (45) पुत्र राजेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम बयसाया थाना कोतवाली बस्ती, मनोज शुक्ला (52) पुत्र सतीश चंद्र निवासी ताड़ीजोत थाना लालगंज, नेहा (30) पुत्री लाल केसर त्रिपाठी निवासी गोरखपुर, आदित्य निवासी खम्हारिया बुजुर्ग निवासी कुल्ही बाजार थाना सोनौली गोरखपुर, परशुराम यादव निवासी पाकरगंज थाना लालगंज सहित आधा दर्जन अन्य यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बस और डंफर में टक्कर की सूचना मिली है. जिसमें कुछ यात्री घायल है, जिसमे गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में यूपी रोडवेज बस का एक्सीडेंट; 10 यात्री घायल, बोले- चालक मोबाइल पर बात करते हुए एक हाथ से संभाले था स्टेयरिंग

यह भी पढ़ें: यूपी को जाते-जाते भी भिगो रहा मानसून; अभी 3 दिन और होगी बारिश, 18 जिलों में बिजली गिरने के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.