ETV Bharat / state

मंत्री आतिशी का दावा - AAP कार्यालय जाने वाले रास्तों को पुलिस ने किया सील, चुनाव आयोग से की शिकायत - Aam Aadmi Party office Road sealed

Aam Aadmi Party office Road sealed: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि शनिवार को भी पुलिस की तरफ से आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यालय जाने से रोका गया. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. हालांकि बाद में कई जगह रास्तों से बैरिकेडिंग हटा दी गई.

आम आदमी पार्टी कार्यालय को जाने वाले रास्ते को पुलिस ने किया सील
आम आदमी पार्टी कार्यालय को जाने वाले रास्ते को पुलिस ने किया सील
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 5:44 PM IST

आम आदमी पार्टी कार्यालय को जाने वाले रास्ते को पुलिस ने किया सील

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस की ओर से शनिवार दोपहर राऊज वेन्यू रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने के रास्तों को सील कर दिया गया. पार्टी नेताओं ने विरोध जताते हुए निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी को हर तरफ से सील कर दिया गया है.

लोकसभा चुनाव के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के लोगों को उनके कार्यालय पर जाने से कैसे रोका जा सकता है. ये भारतीय संविधान में दिए गए समान अवसर के वादे के खिलाफ है. हमने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने के लिए समय मांगा है. हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने रास्तों से बैरिकेडिंग हटा दी.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश मे आचार संहिता लागू है. आज पुलिस, सरकार समेत अन्य संस्थाएं चुनाव आयोग के अधीन हैं. जिस तरीके से आज विपक्ष को कुचलने की कोशिश हो रही है. इस पर विश्व के अन्य देश भी चिंता जता रहे हैं. आम आदमी पार्टी एक नेशनल पार्टी है लेकिन कल भी और आज भी आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने के सभी रास्तों को सील कर दिया गया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मैं और आतिशी साथ थे. हमारे साथ पार्टी के कुछ अन्य नेता भी थे हम लोग अपने आईटीओ स्थित पार्टी मुख्यालय पर जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें : PMLA ACT को बनाया जा रहा हथियार ! ED के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी-मंत्री आतिशी

आतिशी ने वहां मौजूद डीसीपी से पूछा कि आप हमें किस कानून के तहत हमारे कार्यालय पर जाने से रोक रहे हैं. तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. सीधे तौर पर दादागिरी चल रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जाने से रोका जा रहा है. इस तरह आम आदमी पार्टी चुनाव कैसे लड़ेगी. जब आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और अन्य नेताओं को पार्टी कार्यालय पर ही नहीं जाने दिया जा रहा है. चुनाव के दौरान सैकड़ो आदमी पार्टी कार्यालय पर आएंगे जाएंगे. सामग्रियां आएंगी जाएंगी लेकिन यदि इस तरह से रोका जाएगा तो हम लोग चुनाव कैसे जीत पाएंगे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा यही नहीं जब हमें हमारे पार्टी कार्यालय पर नहीं जाने दिया गया तो हम आतिशी के आवास पर जा रहे थे तो एक पुलिस अधिकारी ने आतिशी को पहचान लिया और उन्हें रोक लिया. क्या अब हम लोग घर भी नहीं जा सकते हैं. हम चुनाव आयोग से शिकायत कर जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे.

ट्वीट के कुछ देर बाद सड़क से हटाई गई बैरिकेडिंग

आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से विरोध करते हुए एक्स पर पोस्ट डालकर चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की जानकारी दी गई. इसके कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की ओर से आम आदमी पार्टी की ओर जाने वाली सड़कों पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटा दिया गया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.

AAP की तरफ से चुनाव आयोग को मेल भेज कर की गई शिकायत

आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने के रास्तों को सील करने के संबंध में पार्टी की तरफ से इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को मेल भेज कर शिकायत की गई. AAP के ट्विटर हैंडल(एक्स) पर मेल का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें : AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर छापेमारी, नोट गिनने की मशीनें मंगाई गई

आम आदमी पार्टी कार्यालय को जाने वाले रास्ते को पुलिस ने किया सील

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस की ओर से शनिवार दोपहर राऊज वेन्यू रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने के रास्तों को सील कर दिया गया. पार्टी नेताओं ने विरोध जताते हुए निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी को हर तरफ से सील कर दिया गया है.

लोकसभा चुनाव के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के लोगों को उनके कार्यालय पर जाने से कैसे रोका जा सकता है. ये भारतीय संविधान में दिए गए समान अवसर के वादे के खिलाफ है. हमने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने के लिए समय मांगा है. हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने रास्तों से बैरिकेडिंग हटा दी.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश मे आचार संहिता लागू है. आज पुलिस, सरकार समेत अन्य संस्थाएं चुनाव आयोग के अधीन हैं. जिस तरीके से आज विपक्ष को कुचलने की कोशिश हो रही है. इस पर विश्व के अन्य देश भी चिंता जता रहे हैं. आम आदमी पार्टी एक नेशनल पार्टी है लेकिन कल भी और आज भी आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने के सभी रास्तों को सील कर दिया गया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मैं और आतिशी साथ थे. हमारे साथ पार्टी के कुछ अन्य नेता भी थे हम लोग अपने आईटीओ स्थित पार्टी मुख्यालय पर जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें : PMLA ACT को बनाया जा रहा हथियार ! ED के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी-मंत्री आतिशी

आतिशी ने वहां मौजूद डीसीपी से पूछा कि आप हमें किस कानून के तहत हमारे कार्यालय पर जाने से रोक रहे हैं. तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. सीधे तौर पर दादागिरी चल रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जाने से रोका जा रहा है. इस तरह आम आदमी पार्टी चुनाव कैसे लड़ेगी. जब आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और अन्य नेताओं को पार्टी कार्यालय पर ही नहीं जाने दिया जा रहा है. चुनाव के दौरान सैकड़ो आदमी पार्टी कार्यालय पर आएंगे जाएंगे. सामग्रियां आएंगी जाएंगी लेकिन यदि इस तरह से रोका जाएगा तो हम लोग चुनाव कैसे जीत पाएंगे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा यही नहीं जब हमें हमारे पार्टी कार्यालय पर नहीं जाने दिया गया तो हम आतिशी के आवास पर जा रहे थे तो एक पुलिस अधिकारी ने आतिशी को पहचान लिया और उन्हें रोक लिया. क्या अब हम लोग घर भी नहीं जा सकते हैं. हम चुनाव आयोग से शिकायत कर जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे.

ट्वीट के कुछ देर बाद सड़क से हटाई गई बैरिकेडिंग

आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से विरोध करते हुए एक्स पर पोस्ट डालकर चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की जानकारी दी गई. इसके कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की ओर से आम आदमी पार्टी की ओर जाने वाली सड़कों पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटा दिया गया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.

AAP की तरफ से चुनाव आयोग को मेल भेज कर की गई शिकायत

आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने के रास्तों को सील करने के संबंध में पार्टी की तरफ से इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को मेल भेज कर शिकायत की गई. AAP के ट्विटर हैंडल(एक्स) पर मेल का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें : AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर छापेमारी, नोट गिनने की मशीनें मंगाई गई

Last Updated : Mar 23, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.