मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के नागपुर क्षेत्र में 20 ग्राम पंचायतों में 19 करोड़ 20 लाख रुपए की जल जीवन मिशन योजना के लिए गांवों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है.लेकिन बारिश से पहले हो रहे इस काम का खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना होगा.क्योंकि बिना किसी प्लान के पीएचई विभाग जेसीबी की मदद से पाइप लाइन के लिए डामर और सीसी रोड को खोद रहा है.
जल जीवन मिशन के लिए तोड़ी सड़क : नागपुर, बरबसपुर, महाराजपुर क्षेत्र में हसदेव नदी से पानी लाने के लिए समूह जल प्रदाय योजना के तहत काम किया जा रहा है. प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी टंकी बनाई गई है. जहां पानी पहुंचाने के लिए ठेकेदार की मनमानी चल रही है.नेशनल हाईवे 43 के बगल की भूमि पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर पाइपलाइन बिछाई जा रही है. ऐसे में बिना अनुमति के कहीं भी डामरीकृत और सीसी सड़क को मनमाने तरीके से खोद कर पाइप लाइन डाली जा रही है.
ठेकेदार ने सड़क को जेसीबी से तोड़कर पाइप डाला : ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बरबसपुर के इंदिरा कॉलोनी जाने वाली सड़क लगभग 1 वर्ष पहले बनाई गई थी. जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने इस सड़क को जेसीबी से तोड़कर पाइप डाला है.ग्राम पंचायत बरबसपुर के आमाडांड़ में एक महीना पहले गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. बेमौसम बारिश होने से गड्ढे में पानी भरने से लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं. ग्राम पंचायत लाई में महुआपारा से अमृत धारा जाने वाली सड़क वाली को जेसीबी से तोड़ दिया गया है.
''नागपुर ग्रामीण क्षेत्रों में समूह जल प्रदाय योजना के तहत गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाकर, टंकी बनाकर पानी पहुंचाने का कार्य चल रहा है. ग्रामीणों ने शिकायत की है तो मामले की जांच करेंगे.''- एसएस पैकरा, EE पीएचई
जांच के बाद होगी कार्रवाई : ईई के मुताबिक नेशनल हाईवे 43 की भूमि पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया है. ठेकेदार ने अभी कुछ गलत काम किया है तो पाइप लाइन की शिफ्टिंग का कार्य करवाएंगे.