छपरा: देश में सड़क हादसों के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करना है. इसके कारण आए दिन सड़क हादसे में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आ रहा है. जहां एक बार फिर से सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, छपरा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक की जान ले ली. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी.
सोनहो टॉल प्लाजा के समीप हुआ हादसा: हादसा जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सोनहो टॉल प्लाजा के समीप हुआ. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के अंजनी गांव निवासी विद्या राम के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राम के रूप में हुई है.
पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा: घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन को पकड़ने में लग गई है.
दो महीने पहले भी हुई मौतें: गौरतलब हो कि छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. लेकिन फिर भी लोग सतर्क नहीं हो रहे है. कुछ दिन पहले छपरा के मांझी ताजपुर मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी. दोनों युवक खेत में पानी पटा कर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.
इसे भी पढ़े- छपरा में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत