अनूपगढ़. जिले के रामसिंहपुर कस्बे में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. एक कार में सवार लोग लड़के का रिश्ता कर वापस लौट रहे थे.
रामसिंहपुर थाना के एएसआई रामेश्वर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा गांव 50 जीबी के पास हुआ, जहां दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि दोनों कारों के आगे हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से विजयनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें : दौसा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 लोग घायल
एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि एक कार में सवार लोग खाजूवाला में अपने लड़के का रिश्ता पक्का कर वापस लौट रहे थे और दूसरी कार में सवार युवक पंजाब का निवासी था. सड़क हादसे के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
शनिवार को करवाया जाएगा पोस्टमार्टम : एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि पंजाब निवासी युवक की कार में एक अन्य युवक भी सवार था जो घायल है. उसकी पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.