सिरोही. जिले के आबूरोड में माउंट आबू आते वक्त एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
सभी घायल गुजरात निवासी : टोल नाका प्रभारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि कार में सवार चारों घायल गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद माउंट आबू पुलिस भी मौके पर पहुंची और रास्ते पर ट्रैफिक को धीरे-धीरे करके खुलवाया. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस और कार के चालक अपने वाहन में बुरी तरह से फंस गए थे. उन्हें करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और आपदा दल के लोगों ने बाहर निकाला. हादसे के बाद मौके पर भीड़ भी जमा हो गई. फिलहाल सभी घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. मौके से वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया है.
पढ़ें. हरियाणा रोडवेज की बस केमिकल से भरे कंटेनर से टकराई, 25 लोग घायल
माउंट आबू के 20 नंबर पिलर के पास कार और बस के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी राहगीरों ने माउंट आबू टोल नाके पर दी. इसके बाद सूचना मिलने पर माउंट आबू नगर पालिका की आपदा टीम और नाका प्रभारी राजकिशोर शर्मा स्थानीय नागरिकों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से माउंट आबू के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया.