ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, एक शख्स की हुई मौत और 2 घायल - ROAD ACCIDENT IN KINNAUR

किन्नौर में एक कैंपर वाहन सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरा. हादसे के वक्त वाहन में 3 लोग मौजूद थे.

सड़क हादसे में एक शख्स की हुई मौत
सड़क हादसे में एक शख्स की हुई मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 6:24 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन सड़क हादसों में यहां मासूम लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला हिमाचल में किन्नौर के निचार खंड के चौरा घरशु मार्ग पर सामने आया है. यहां एक बोलेरो कैंपर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी.

इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक बोलेरो कैंपर रविवार दोपहर करीब एक बजे चौरा से घरशु की ओर सामान लेकर जा रहा था. गाड़ी जब छोटा कंबा पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव घरशु की मौत हो गई.

वहीं, हादसे में अभिषेक निवासी गांव नाथपा जिला किन्नौर और रमेश निवासी कुल्लू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बोलेरो वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें शिमला के लिए रेफर कर दिया गया.

एसपी किन्नौर अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया "पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं."

ये भी पढ़ें: आग का तांडव! चंद मिनटों में 5 घर जलकर राख, गांव तक नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन सड़क हादसों में यहां मासूम लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला हिमाचल में किन्नौर के निचार खंड के चौरा घरशु मार्ग पर सामने आया है. यहां एक बोलेरो कैंपर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी.

इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक बोलेरो कैंपर रविवार दोपहर करीब एक बजे चौरा से घरशु की ओर सामान लेकर जा रहा था. गाड़ी जब छोटा कंबा पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव घरशु की मौत हो गई.

वहीं, हादसे में अभिषेक निवासी गांव नाथपा जिला किन्नौर और रमेश निवासी कुल्लू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बोलेरो वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें शिमला के लिए रेफर कर दिया गया.

एसपी किन्नौर अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया "पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं."

ये भी पढ़ें: आग का तांडव! चंद मिनटों में 5 घर जलकर राख, गांव तक नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.