कैमूर: बिहार के कैमूर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी गई. सड़क हादसा में दो युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं यात्री बस को जब्त कर लिया गया है.
कैमूर में सड़क हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दहियाव गांव के रहने वाले रोहित कुमार और अमरेंद्र कुमार हैं. दोनों गुरुवार की देर शाम मोहनिया से अपना निजी काम करने के बाद वापस घर जा रहे थे, तभी वाराणसी की तरफ से गलत दिशा से आ रही यात्री बस ने सामने से आ रही स्कूटी सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी, जिससे घटना पर ही दोनों की मौत हो गई.
पुलिस ने बस किया जब्त: घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ है. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी देते हुए मोहनिया थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि बस से टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दो युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया के बाद सदर अस्पताल भभुआ भेजा जा रहा है. दुर्घटना के बाद यात्री बस को भी जब्त कर लिया गया है."- अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: लखीसराय में सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 8 लोग घायल