ETV Bharat / state

प्रयागराज में टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, तीनों की मौत

Road Accident in Jaunpur : सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर के रहने वाले तीनों युवक कैटरिंग का काम करते थे.

सूरज, रवि, राज बहादुर.  फाइल फोटो
सूरज, रवि, राज बहादुर. फाइल फोटो (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

जौनपुर : सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर आनापुर मोड़ के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में कैटर्स का काम करने वाले तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवक बाइक से मछलीशहर में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर तीनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया. वहीं हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग निकला है. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है.

प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर दुर्घटना. (Video Credit : ETV Bharat)

बताया गया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव के राज बहादुर बिंद (28), रवि बिंद (18) और सूरज बिंद (16) कैटरिंग का कार्य करते थे. सोमवार को तीनों एक ही बाइक से मछलीशहर की ओर से घर वापस लौट रहे थे. शाम करीब छह बजे आनापुर मोड़ के पास सामने से आ रहे टैंकर ने तीनों को रौंद दिया. दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और तीनों युवकों के शव क्षत विक्षत हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी.

आसपास के लोगों के अनुसार दुर्घटना में मृत राज बहादुर अलीशाहपुर गांव निवासी स्व अंचू राम के तीन बेटों में मझला था. वही कैटरिंग में मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था. सूरज अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से राम प्रकाश के घर का चिराग ही बुझ गया है. बहन आरती का रो रो कर बुरा हाल है. आरती का कहना था कि वह अपने भाई के सिर पर शादी का सेहरा देखना चाहती थी. रवि अभी किशोर था. उसके दो बड़े भाई उमेश व रमेश मेहनत मजदूरी करके घर चलाने में पिता रामा की मदद करते हैं. रवि भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर कैटरिंग की आमदनी से आर्थिक मदद जुटाता था. बड़े भाई उमेश ने बताया कि दिन में उसकी रवि से बात हुई थी. उसने कहा था कि वह जल्दी ही काम निबटा कर घर आ जाएगा.

क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि सोमवार देर शाम सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित अनापुर प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर बाइक और टैंकर में भिड़ंत के बाद बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी. सभी युवक कैटर्स का काम करते थे. टैंकर जौनपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था. फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Jaunpur Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा तीन की मौत

यह भी पढ़ें : जौनपुर में रोडवेज बस ने 3 लोगों को रौंदा, सीएम योगी ने जताया शोक

जौनपुर : सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर आनापुर मोड़ के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में कैटर्स का काम करने वाले तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवक बाइक से मछलीशहर में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर तीनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया. वहीं हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग निकला है. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है.

प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर दुर्घटना. (Video Credit : ETV Bharat)

बताया गया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव के राज बहादुर बिंद (28), रवि बिंद (18) और सूरज बिंद (16) कैटरिंग का कार्य करते थे. सोमवार को तीनों एक ही बाइक से मछलीशहर की ओर से घर वापस लौट रहे थे. शाम करीब छह बजे आनापुर मोड़ के पास सामने से आ रहे टैंकर ने तीनों को रौंद दिया. दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और तीनों युवकों के शव क्षत विक्षत हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी.

आसपास के लोगों के अनुसार दुर्घटना में मृत राज बहादुर अलीशाहपुर गांव निवासी स्व अंचू राम के तीन बेटों में मझला था. वही कैटरिंग में मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था. सूरज अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से राम प्रकाश के घर का चिराग ही बुझ गया है. बहन आरती का रो रो कर बुरा हाल है. आरती का कहना था कि वह अपने भाई के सिर पर शादी का सेहरा देखना चाहती थी. रवि अभी किशोर था. उसके दो बड़े भाई उमेश व रमेश मेहनत मजदूरी करके घर चलाने में पिता रामा की मदद करते हैं. रवि भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर कैटरिंग की आमदनी से आर्थिक मदद जुटाता था. बड़े भाई उमेश ने बताया कि दिन में उसकी रवि से बात हुई थी. उसने कहा था कि वह जल्दी ही काम निबटा कर घर आ जाएगा.

क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि सोमवार देर शाम सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित अनापुर प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर बाइक और टैंकर में भिड़ंत के बाद बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी. सभी युवक कैटर्स का काम करते थे. टैंकर जौनपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था. फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Jaunpur Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा तीन की मौत

यह भी पढ़ें : जौनपुर में रोडवेज बस ने 3 लोगों को रौंदा, सीएम योगी ने जताया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.