लखनऊ : नए वर्ष 2025 में घूमने का प्लान है तो लखनऊ आइए. यहां की सुंदर ऐतिहासिक इमारतें, लजीज व्यंजन और शानदार पार्क आपका मन मोह लेंगे. नए वर्ष में कपल्स, दोस्त और परिवार के साथ लोग राजधानी के कई जगहों पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 स्थानों के के बारे में...
लखनऊ का चिड़ियाघर : राजधानी का चिड़ियाघर यानि कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान. यह देश के सबसे पुराने और प्रसिद्ध जू में शामिल है. यहां हर मौसम, त्यौहार और खास दिनों में पर्यटकों की भीड़ रहती है. नए वर्ष में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है. यहां मौजूद शेर, भालू, हाथी, गैंडा के अलावा अन्य जानवर और विदेशी पक्षियों को काफी करीब से देख सकते हैं. नए वर्ष में यहां काफी भीड़ होती है, ऐसे में यहां के पार्क में लगे झूलों में भीड़ हो सकती है फिर भी थोड़ा समय देकर उसका भी लुत्फ उठा सकते हैं.
अंबेडकर पार्क : नए वर्ष में न सिर्फ लखनऊ बल्कि देश-विदेश से लोग राजधानी में स्थित अम्बेडकर मेमोरियल पार्क में सैकड़ों की संख्या में आते हैं.युवाओं के लिए यह पार्क काफी पसंदीदा है. युवा इस पार्क में सोशल मीडिया के लिए रील भी बनाने खूब संख्या में आते हैं. यह पार्क डॉ. भीमराव अम्बेडकर और अन्य समाज सुधारकों को को समर्पित है. यह 107 एकड़ में फैला हुआ है.
जनेश्वर पार्क का जुरासिक पार्क : लखनऊ का जनेश्वर मिश्रा पार्क, एशिया के सबसे खूबसूरत पार्कों में एक है. यह 376 एकड़ के क्षेत्र में फैला है. लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमती नगर स्थित इस पार्क में यह खूबसूरत पार्क है. पार्क में 9 प्रवेश द्वार हैं, यहां 2000 से अधिक प्रजातियों के फूल के पौधे लगे हैं. यहां लोग सुकून से अपना नए वर्ष का पहला दिन बिता सकते हैं. इस पार्क में बच्चों के लिए काफी झूले भी लगे है. इतना ही नहीं इस नए वर्ष में पहली बार आप पार्क के अंदर बने जुरासिक पार्क का भी आनंद उठा सकते हैं. इसे 5 एकड़ में बनाया गया है, यहां रोबोट, डायनासोर आपको कहीं भी घूमते हुए दिख जाएंगे. ऐसे में जुरासिक पार्क इस नए वर्ष में घूमने के लिए एक अच्छी जगह हो सकती है, जहां पूरे परिवार के साथ आप घूमने जा सकते हैं.
यूपी दर्शन पार्क : जुरासिक पार्क की ही तरह यूपी दर्शन पार्क में भी आप पहली बार नए वर्ष का पहला दिन बिता सकते हैं. यूपी दर्शन पार्क में अयोध्या का राम मंदिर, आगरा का ताज महल, विधान भवन समेत 18 स्मारकों की झलक बनाई गई है, जिन्हें रद्दी स्कैबी से तैयार किया गया है. यहां हर वर्ग के लोग यानि कि बच्चे , जवान और बूढ़े जा सकते हैं. यहां लजीज खाने के स्टाल भी लगे हैं, बोटिंग की भी सुविधा है.
स्माइल बुद्धा पार्क : पुराने लखनऊ में स्थित बुद्धा पार्क को अपग्रेड कर स्माइल पार्क बनाया गया है. लखनऊ के लोग अपना नया वर्ष इस पार्क में जाकर मना सकते हैं यहां मौजूद स्माइली फेस स्टेच्यू आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे. इस पार्क में पुरानी फिल्मों के सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए है. इसके अलावा उल्टा पल्टा लॉबी को देख आप हैरान होंगे, जहां उल्टा घर और कार्टून दिखेंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी के ये टूरिस्ट प्लेस 31 दिसंबर को बना देंगे यादगार; रोमांच संग मिलेगी अद्भुत अनुभूति -