ETV Bharat / state

बीमार मां को देखने के लिए गुजरात से आया था बेटा, गोपालगंज में पिकअप वैन से कुचलकर मौत - Road Accident In Gopalganj

Road Accident In Gopalganj: गोपालगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक तीन दिन पहले ही अपनी बीमार मां को देखने के लिए गुजरात से घर आया था. लेकिन जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित पिकअप ने उसे टक्कर मार दी.

Road Accident In Gopalganj
बीमार मां को देखने के लिए गुजरात से घर आया था बेटा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 12:42 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. साथ ही आवागमन बाधित कर दिया.

मृतक की हुई पहचान: वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम को खाली कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है. मृतक की पहचान बंगरी गांव निवासी रामदेव महतो के 22 वर्षीय बेटे अनुज कुमार के रूप में की गई है.

फैक्ट्री में करता था काम: घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि अनुज गुजरात में रहकर कपड़ा फैक्ट्री में अपने पिता और भाई के साथ काम करता था. इसी बीच उसकी मां पार्वती देवी की तबीयत कुछ खराब चल रही थी. ऐसे में अपनी मां की देखभाल करने के लिए वह तीन दिन पहले घर आया था.

मां के लिए गैस खरीदने गया था: मां को लकड़ी पर खाना बनाते देख वह शनिवार शाम गैस खरीदने के लिए गांव के ही एक किशोर सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर गया था. वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह बंगरी गांव के पास पहुंचा तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार विनोद महतो के बेटे सूरज कुमार और अनुज कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गोरखपुर जाने के दौरान तोड़ा दम: वहीं, अनुज की स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान ही रास्ते में अनुज ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग और पिकअप सवार पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

पुलिस ने जब्त किया पिकअप: सूचना पाकर पहुंची जादोपुर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया, जबकि सड़क जाम को खाली कराने के लिए कड़ी मशक्कत में जुट गई है. लेकिन आक्रोशितों के गुस्से के आगे पुलिस भी बेबस दिखाई दे रही है. बताया जाता है की मृतक दो भाईयो में छोटा था. एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. फिलहाल उसके मौत के बाद मां पार्वती और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

"जब तक मुआवजे की राशि नहीं मिलेगी तब तक शव को सड़क पर रखकर जाम किया जाएगा. हमारी मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा मिले और पिकअप चालक पर सख्त कार्रवाई हो." - सूरज कुमार, चश्मदीद

इसे भी पढ़े- नवादा सड़क दुर्घटना में लखीसराय के युवक की मौत, पीछे से आ रही बाइक ने मारी टक्कर

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. साथ ही आवागमन बाधित कर दिया.

मृतक की हुई पहचान: वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम को खाली कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है. मृतक की पहचान बंगरी गांव निवासी रामदेव महतो के 22 वर्षीय बेटे अनुज कुमार के रूप में की गई है.

फैक्ट्री में करता था काम: घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि अनुज गुजरात में रहकर कपड़ा फैक्ट्री में अपने पिता और भाई के साथ काम करता था. इसी बीच उसकी मां पार्वती देवी की तबीयत कुछ खराब चल रही थी. ऐसे में अपनी मां की देखभाल करने के लिए वह तीन दिन पहले घर आया था.

मां के लिए गैस खरीदने गया था: मां को लकड़ी पर खाना बनाते देख वह शनिवार शाम गैस खरीदने के लिए गांव के ही एक किशोर सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर गया था. वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह बंगरी गांव के पास पहुंचा तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार विनोद महतो के बेटे सूरज कुमार और अनुज कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गोरखपुर जाने के दौरान तोड़ा दम: वहीं, अनुज की स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान ही रास्ते में अनुज ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग और पिकअप सवार पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

पुलिस ने जब्त किया पिकअप: सूचना पाकर पहुंची जादोपुर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया, जबकि सड़क जाम को खाली कराने के लिए कड़ी मशक्कत में जुट गई है. लेकिन आक्रोशितों के गुस्से के आगे पुलिस भी बेबस दिखाई दे रही है. बताया जाता है की मृतक दो भाईयो में छोटा था. एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. फिलहाल उसके मौत के बाद मां पार्वती और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

"जब तक मुआवजे की राशि नहीं मिलेगी तब तक शव को सड़क पर रखकर जाम किया जाएगा. हमारी मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा मिले और पिकअप चालक पर सख्त कार्रवाई हो." - सूरज कुमार, चश्मदीद

इसे भी पढ़े- नवादा सड़क दुर्घटना में लखीसराय के युवक की मौत, पीछे से आ रही बाइक ने मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.