ETV Bharat / state

इमरजेंसी ब्रेक बना काल, पेट में स्टेरिंग घुसने से ट्रक चालक की मौत, यहां जानिए पूरा मामला

Accident in Dholpur, राजस्थान के धौलपुर से गुरुवार को दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां आगे चल रहे ट्रक के चालक द्वार इमरजेंसी ब्रेक लेने के बाद पीछे से चल रहे एक दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद पेट में स्टेरिंग घुसने से चालक की मौत हो गई.

Accident in Dholpur
मामले की जानकारी लेती पुलिस
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 11:59 AM IST

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वाटर वर्क चौराहा से आगे आगरा की तरफ से आ रहे दो ट्रक में से सामने वाले ट्रक ने इमरजेंसी ब्रेक ले लिया. जिससे पीछे चल रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में पीछे वाले ट्रक चालक के पेट में स्टेरिंग टूट कर घुसने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. परिजन मौके पर पहुंच गए हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

निहालगंज पुलिस थाने के एएसआई मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हादसा आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क चौराहे से आगे हुआ है. दो ट्रक आगरा की तरफ से आ रहे थे. दोनों ट्रक की काफी तेज रफ्तार बताई जा रही है. आगे वाले ट्रक चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे वाला ट्रक चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रक चालक 32 वर्षीय सनी पुत्र जयकुमार निवासी गढ़ी बागपत की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे वाले ट्रक चालक की केबिन का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. ट्रक चालक को केबिन को काटकर बाहर निकाला गया.

पढ़ें : खान में पत्थर गिरने से दबे 6 मजदूर, 3 की मौत, एक की हालत नाजुक

डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. घटना की सूचना पाकर परिजन भी जिला अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. ट्रक चालक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों से मिली जानकारी में ट्रक चालक सनी की 3 महीने पूर्व ही शादी हुई थी. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. एएसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वाटर वर्क चौराहा से आगे आगरा की तरफ से आ रहे दो ट्रक में से सामने वाले ट्रक ने इमरजेंसी ब्रेक ले लिया. जिससे पीछे चल रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में पीछे वाले ट्रक चालक के पेट में स्टेरिंग टूट कर घुसने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. परिजन मौके पर पहुंच गए हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

निहालगंज पुलिस थाने के एएसआई मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हादसा आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क चौराहे से आगे हुआ है. दो ट्रक आगरा की तरफ से आ रहे थे. दोनों ट्रक की काफी तेज रफ्तार बताई जा रही है. आगे वाले ट्रक चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे वाला ट्रक चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रक चालक 32 वर्षीय सनी पुत्र जयकुमार निवासी गढ़ी बागपत की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे वाले ट्रक चालक की केबिन का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. ट्रक चालक को केबिन को काटकर बाहर निकाला गया.

पढ़ें : खान में पत्थर गिरने से दबे 6 मजदूर, 3 की मौत, एक की हालत नाजुक

डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. घटना की सूचना पाकर परिजन भी जिला अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. ट्रक चालक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों से मिली जानकारी में ट्रक चालक सनी की 3 महीने पूर्व ही शादी हुई थी. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. एएसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.