दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के गीदम नेशनल हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था तभी इससे एक मिनी ट्रक टकरा गया. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भीषण दुर्घटना के बाद मौके पुलिस पहुंची और आगे की स्थिति को संभाला
ट्रक ड्राइवर और हमाल की हुई मौत: बुधवार शाम को यह हादसा हुआ. जब नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था. तभी दूसरी दिशा से आ रहा एक मिनी ट्रक बेकाबू होकर खड़े ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में मरने वाले दोनों लोग ट्रक ड्राइवर और हमाल हैं. एक्सीडेंट के बाद दंतेवाड़ा के गीदम में लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को इस जाम को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
हादसे में पुलिस से मिली जानकारी: हादसे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक का ड्राइवर छोटू ठाकुर अपने हमाल के साथ किराना का सामान जगदलपुर से लेकर आ रहा था. जैसे ही वह दंतेवाड़ा के गीदम नेशनल हाईवे पर पहुंचा. उसका मिनी ट्रक से नियंत्रण खो गया इसकी वजह उसके ट्रक की टक्कर सड़क किनारे खड़े ट्रक से हो गई. टक्कर के बाद ड्राइवर और हमाल गाड़ी में फंस गए. दोनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. हमाल ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि ड्राइवर की इलाज के दौरान जान चली गई.
ईटीवी भारत लोगों से तेज रफ्तार में वाहन न चलाने की अपील करता है. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की भी अपील करता है. क्योंकि जिंदगी अनमोल है.