बूंदी : जिले के डाबी थाना इलाके में सोमवार देर रात टायर फटने से कार पलट गई. हादसे में महिला और किशोर की मौत हो गई है, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए. यह सभी लोग रामदेवरा के दर्शन करने के बाद सांवलियाजी के दर्शन करने गए थे. वहां से वापस लौटते समय ये हादसा हुआ है. घायल और मृतक कोटा जिले के कैथून थाना इलाके के भीमपुरा गांव निवासी हैं. शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कोटा के मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में किया गया और दोनों के शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, घायलों को एमबीएस में भर्ती करवा दिया गया है.
हाईवे पर चलते समय कार का टायर फटा : डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि घटना रात 12 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 27 पर खड़ीपुर व करोंदी के बीच हुई है. सभी लोग चित्तौड़गढ़ से कोटा की तरफ जा रहे थे. हाईवे पर चलते समय ही कार का टायर फट गया, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में जाकर पलट गई. सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ें. पोस्टमार्टम के बाद शव को वापस ले जा रही एंबुलेंस ट्रक में घुसी, चालक की मौत, 2 घायल - Road Accident
सीआई जोशी ने बताया कि घटना में 12 लोग घायल हुए, जिसमें से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कैथून के भीमपुरा निवासी 15 वर्षीय अमित पुत्र रामविलास लश्करी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान 52 वर्षीय भंवरी बाई पत्नी ओम नारायण लश्करी की मौत हो गई. अन्य 10 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.