बूंदी. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह नेशनल हाईवे 52 पर अचानक अनियंत्रित होकर एक पिकअप के पलटने से उसमें सवार 9 लोग गम्भीर घायल हो गए. सभी घायलों को बून्दी जिला अस्पताल में लाया गया, जहां एक महिला सहित दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 7 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. सभी लोग कोटा जिले के मंडाना कस्बे में आयोजित किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. उसके पहले ही यह हादसा हो गया.
हिण्डोली थाने के हेड कांस्टेबल फूलचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में पिकअप में सवार मांगी लाल पुत्र जीवन गुर्जर और लाली बाई पत्नी छोटू लाल की मौत हो गई. जबकि 7 घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सभी ब्यावर जिले के भेरुखेड़ा से पिकअप में सवार होकर कोटा जिले के मंडाना कस्बे में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसके लिए सभी रविवार अल सुबह ही निकले थे, लेकिन बसौली मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया.
इसे भी पढ़ें- बाइक और ट्रैक्टर में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौके पर ही मौत - ROAD ACCIDENT IN SRIGANGNAGAR
हिण्डोली थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर थाना पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच गई थी. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपे जाएंगे.