बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अज्ञात पिकअप वैन से कुचलकर दो सगी बहनों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शव को एनएच 31 पर रखकर हंगामा किया है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घंटों सड़क जाम रहने से दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लंबी कतारें लगी रही. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र का है.
मौत के भड़का लोगों का आक्रोश: दोनों मृतक बच्चियों की पहचान लाखों पचपन टोल के रहने वाले मनीष कुमार की पुत्री रूही कुमारी और रुचि कुमारी के रूप में की गई है. इस संबंध में परिजन दिनेश कुमार ने बताया कि अज्ञात पिकअप वैन से कुचलकर दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम रखा.
"दोनों बच्चियां किसी से मिलने के लिए आई थी, उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मार दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों सगी बहन है. इस रास्ते में आए दिन एक्सीडेंट होती रहता है. लोग बहुत स्पीड से गाड़ी चलाते हैं."- दिनेश कुमार, परिजन
क्या बोले सदर डीएसपी?: हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद जाम को हटाया गया. वहीं, इस संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लाखो पचपन टोल की रहने वाली दो सगी बहनों को अज्ञात अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पार करते वक्त कुचल दिया है, जिससे दोनों बच्ची को मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद लगभग 45 मिनट तक सड़क जाम किया गया. फिलहाल यातायात को बहाल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
"अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मासूम बच्ची के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."- सुबोध कुमार, डीएसपी सदर
ये भी पढ़ें: