बांसवाड़ा : बांसवाड़ा से जयपुर जा रही एक ट्रेवल्स बस ने खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली मोड़ पर एक बाइक को चपेट में ले लिया. बुधवार रात 8:30 बजे हुए इस हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई. इसमें दो सगे भाई हैं, जबकि तीसरा उनका ही पड़ोसी है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपने गांव से गुजरात जाने के लिए निकले थे और रास्ते में हादसा हो गया.
खमेरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र सेन ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:45 बजे सूचना मिली कि नरवाली मोड़ पर एक बस ने बाइक को चपेट में ले लिया है. मौके पर पहुंचे तो पता चला बाइक सवार तीनों की स्थिति गंभीर है. तत्काल उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया. महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने जांच के बाद सुवावा नरु निवासी भैरूलाल (35) पुत्र केसरिया, कन्हैयालाल (20) पुत्र केसरिया और सैनिया (25) पुत्र शंभू लाल को मृत घोषित कर दिया.
पढे़ं. अनियंत्रित कार बाइक को टक्कर मारकर ट्रैक्टर से भिड़ी, एक की मौत, 5 गंभीर घायल
उन्होंने बताया कि रात में हुए हादसे के बाद बस की पहचान कर ली गई है. यह महालक्ष्मी ट्रेवल्स थी जो बांसवाड़ा से जयपुर सवारियां लेकर जा रही थी. तीनों मृतकों के परिजनों को थाने पर बुला लिया है. अभी समझाइश कर रहे हैं. जल्द ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जल्द ही बस को भी जप्त कर लिया जाएगा.
गुजरात जा रहे थे काम पर : चचेरे भाई अशोक ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर गुजरात जाने के लिए निकले थे. इसमें से भेरूलाल और सैनिया गुजरात में काम करते थे, जबकि कन्हैयालाल दोनों को छोड़कर वापस आने वाला था. यह तीनों शादीशुदा हैं और तीनों के बच्चे भी हैं.