आगरा : कानपुर-आगरा हाईवे पर रामबाग चौराहे पर सोमवार रात बेलगाम ट्रक चालक की हृदयहीनता देखने को मिली. टक्कर के बाद ट्रक चालक ने बंपर में फंसे दो बाइकसवार युवकों को करीब 500 मीटर तक घसीटता रहा. हालांकि युवकों की किस्मत अच्छी थी कि अगले चौराहे पर भीड़ ने ट्रक को घेर लिया. इससे युवकों की जान बच गई, लेकिन एक युवक का एक पैर काटने की नौबत आ गई है. वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 11 :30 बजे की है. एत्मादउद्दौला नुनिहाई के पास प्रकाश नगर निवासी रब्बी व जाकिर बिजलीघर से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे थे. रामबाग चौराहे पर यू-टर्न लेते समय फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी. टक्कर से बाइक ट्रक के अगले पहियाें में फंस गई. इसके बावजूद चालक ने ट्रक नहीं रोका. गनीमत रही दोनों युवकों ने ट्रक के आगे लगे लोहे के बंपर को कसकर पकड़ लिया. युवक काफी तेजी से चिल्लाते और गुहार लगाते रहे, लेकिन ट्रक चालक का दिल नहीं पसीजा और उसने ट्रक की स्पीड़ बढ़ा दी. इस दौरान राहगीरों ने भी पीछा कर ट्रक रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका. इसके बाद वाटरवर्क्स चौराहे के पास वाहनों के खड़े होने और भीड़ की वजह से ट्रक निकल नहीं सका. इसके चलते लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आए दोनों बाइक सवारों की हालत खतरे से बाहर है. गनीमत रही दोनों युवक ने हिम्मत दिखाकर ट्रक का बंपर पकड़ लिया था. इससे अनहोनी टल गई. एक युवक का पैर ज्यादा कुचल गया है. चिकित्सकों ने उसका पैर काटने की बात कही है. बहरहाल आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. उसका नाम दीपक निवासी नगला बीच, फिरोजाबाद है.
'मौत का मंजर दिखा, शुक्र है कि जिंदगी बस गई'
घायल जाकिर का कहना है कि जब टक्कर लगी और ट्रक में फंस गए तो लग रहा था कि अब नहीं बचूंगा. चालक ने ट्रक की गति बढ़ा दी थी. वह रोक नहीं रहा था. तब यही लग रहा था कि नहीं बचेंगे. बच्चों और परिवार का चेहरा सामने आ रहा था. आंखों के सामने मौत नाच रही थी. एक ही बात दिमाग में आ रही थी कि बस किसी तरह ट्रक रुक जाए. इसलिए जोर जोर से चिल्ला रहे थे. राहगीरों ने पीछा किया तो ट्रक रुका. लोगों ने बाहर खींच कर निकाला तो शरीर सुन्न पड़ चुका था. कुछ समझ नहीं आ रहा था. पैर और हाथ सड़क से घिस कर आधे हो गए थे.