अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार की कार का एक्सीडेंट सोमवार सुबह दोपहिया वाहन से हो गया. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया. दुर्घटना में एसपी के वाहन का चालक घायल हो गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, डीआईजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने मौका निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय में घायलों का हाल-चाल जाना.
अमरकंटक रोड पर हुआ हादसा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक वाहन से बैठक के लिए अमरकंटक जा रहे थे. इसी दौरान अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बैरीबांध अनूपपुर से अमरकंटक रोड वेयरहाउस से 200 मीटर आगे बाइक सवार दो युवक अनूपपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 34 वर्षीय बहोरन सिंह की मौत हो गई, वहीं सतीश धुर्वे घायल हो गया. साथ ही में एसपी के वाहन चालक प्रधान आरक्षक रमेश चन्द्र दुबे घायल हो गया.
ALSO READ: रीवा और पन्ना में हुए बड़े हादसे, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, जानिए वजह बस की चपेट में आकर सहायक यंत्री की मौत, दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने |
जिला अस्पताल में घायलों का उपचार
हादसे के तुरंत बाद एसपी ने कॉल करके पुलिस को बुलाया और घायलों को तुंरत अस्पताल रवाना किया. दोनों घायलों का इलाज अनूपपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. एडीजी डीसी सागर ने इस मामले में कहा कि हादसा बहुत दुखद है. वहीं, एसपी जितेंद्र सिंह पवार का कहना है कि गलती किसकी है, इसकी जांच की जा रही है. लेकिन बाइक बहुत रफ्तार में थी. कार का ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी है. उम्मीद है कि दोनों घायल शीघ्र स्वस्थ होंगे.