पटना: राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का खौफ जारी है. ताजा मामला पटना के मनेर थानाक्षेत्र का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने मनेर थाना अंतर्गत श्रीनगर के पास देर रात लूटपाट के दौरान उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आईटी सेल के कर्मी को गोली मार दी. युवक की पहचान मनेर थाना अंतर्गत महिनवां गांव निवासी सुरेश साव के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है.
सीएम से मामले में संज्ञान लेने की मांग: उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि कुंदन कुमार उनकी बिहार यात्रा में शामिल हुए थे. जिसके बाद वो रविवार देर रात अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान मनेर के पास गांव जाते समय रात के लगभग 11.30 बजे बदमाशों ने उन्हें गोली मारी दी. जिसके बाद इलाज के दौरान पटना में कुंदन की मौत हो गई. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.
मेरी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आई टी सेल में कार्यरत मात्र 18 वर्षीय नवजवान कुंदन आर्य, जो कल 10 बजे रात तक बिहार यात्रा में मेरे साथ शामिल था, को मनेर के पास अपने गांव जाते वक्त रात के लगभग 11.30 बजे अपराधियों ने गोली मारी दी। अभी थोड़ी देर पहले ही पटना के पारस अस्पताल में… pic.twitter.com/3NaN9c4gHA
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) December 9, 2024
"मेरी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आई टी सेल में कार्यरत मात्र 18 वर्षीय नवजवान कुंदन आर्य, जो कल 10 बजे रात तक बिहार यात्रा में मेरे साथ शामिल था, को मनेर के पास अपने गांव जाते वक्त रात के लगभग 11.30 बजे अपराधियों ने गोली मारी दी. अस्पताल में उनकी दुखद मौत हो गई. मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह है कि घटना का स्वयं संज्ञान लें, ताकि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके."-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष,रोलोमो
कुंदन के पेट में मारी गोली: कुंदन के परिजनों ने बताया कि वो पटना में काम करता था और काम के बाद देर रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच श्रीनगर के पास बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान लूटने की कोशिश की, जिसका कुंदन ने विरोध किया. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कुंदन को पेट में गोली मारी और सभी सामान लेकर फरार हो गए. इलाज के दौरान सोमवार को पटना के निजी अस्पताल में कुंदन की मौत हो गई.
"कुंदन काम कर के देर रात घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे लूटपाट करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन्होंने कुंदन को गोली मार दी. घटना के बाद वो सड़क किनारे गड्ढे में गिरा हुआ था. राहगीरों ने लहूलुहान हालात में देख पूछताछ की. उसके बाद इसकी जानकारी हमें दी. इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने ने दम तोड़ दिया."-कुंदन के पिता
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा और मनेर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इधर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुंदन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटनास्थल पर खून के धब्बे और टूटा हुआ चश्मा बरमाद हुआ है. कांड दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
दिनांक 08.12.24 की रात्रि में #मनेर थानांतर्गत ग्राम- श्रीनगर के पास NH 30 पर एक व्यक्ति के गोली लगने से जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है l
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 9, 2024
सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ईलाज के क्रम में आज दिनांक 09.12.24 की संध्या में… pic.twitter.com/1thrto2yvW
"मनेर थाना अंतर्गत श्रीनगर के पास देर रात लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई. जिसकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा."-पंकज कुमार मिश्रा, डीएसपी
पढ़ें-पटना ज्वेलरी शोरूम में लूट, 2 मिनट में तीन लाख के जेवर और कैश लेकर अपराधी फरार