रोहतास में RJD कार्यकर्ता की हत्या कर शव को खाई में फेंका, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल - रोहतास में सड़क जाम
RJD Worker Murder in Rohtas: रोहतास में एक राजद कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि अपराधियों ने हत्या कर शव और बाइक को खाई में फेंका दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. सभी ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया है.
Published : Feb 15, 2024, 11:57 AM IST
रोहतास: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव शुरू हो गया. हत्या और लूट जैसी घटनाओं में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आ रहा है. जहां एक राजद कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीण चिकित्सक का शव बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबंदिया के पास एक ग्रामीण चिकित्सक का शव बरामद हुआ है. मृतक गायघाट गांव निवासी केशव पाल राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता भी था. इधर ग्रामीण इस घटना को हत्या बता रहे है. वहीं घटना से नाराज परिजनों ने अमरा तलाव के पास सड़क जाम कर दिया है. साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.
क्लीनिक बंद कर घर लौट रहे थे: वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि केशव कुमार पाल की हत्या की गई है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि कल शाम केशव अपने क्लीनिक को बंद कर बाइक से घर की तरफ लौट रहा था. तभी उनकी हत्या कर दी गई. लेकिन आसपास के लोगों को आज सुबह उनका शव बरामद हुआ. जिसके बाद कोहराम मच गया है.
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद से ग्रामीण और परिजन काफी आक्रोशित हो गए है. स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को अमरा तालाब के निकट सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन दिया. इस दौरान उन्होंने सासाराम से डेहरी जाने वाली सड़क को भी जाम कर दिया है.
दलबल के साथ पहुंची पुलिस: इधर, घटना की सूचना मिलते ही सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन तथा स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई है. साथ ही लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. वहीं, आक्रोशित परिजन हत्या मामले की त्वरित जांच करने की मांग कर रहे हैं.
"केशव कल देर शाम क्लीनिक बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. साथ ही उनके बाइक और शव को खाई में फेंक दिया. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो और उनपर तत्काल कार्यवाही हो." - सूर्यदेव पाल, मृतक के परिजन
इसे भी पढ़े- रोहतास में 5 गोली मारकर युवक की हत्या, बारात के दौरान साइड में खींच कर ले गए और ठोक दिया