ETV Bharat / state

'17 महीना बिहार का स्वर्णिम काल रहा', शक्ति यादव बोले- 28 फरवरी को RJD युवा सम्मेलन, प्रदेश भर से जुटेंगे कार्यकर्ता - Bihar Politics

Bihar Politics: बिहार में सत्ता गंवाने के बाद युवा राजद 28 फरवरी को पटना के बाबू सभागार में सम्मेलन का आयोजन कर रही है. जिसमें बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता आयेंगे. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा 17 महीना बिहार का स्वर्णिम काल रहा है. 2 लाख से ज्यादा लोगों सरकारी नौकरियां मिली. तेजस्वी यादव ने युवाओं को नौकरी देने की नजीर पेश की बिहारी युवा तेजस्वी से खुश हैं. पढ़ें पूरी खबर.

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 8:56 PM IST

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव

पटना: राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा 17 महीना बिहार का स्वर्णिम काल रहा है. 2 लाख से ज्यादा लोगों सरकारी नौकरियां मिली. इसके अलावे शिक्षा स्वास्थ्य में भी काम हुआ. उन्होंने कहा कि कि 17 महीने में तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्पों को पूरा करते हुए महागठबंधन कि सरकार ने जो कार्य किये हैं, वह 17 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने नहीं किया. आज समूचा देश तेजस्वी यादव की तरफ देख रहा है.

28 फरवरी को RJD का युवा सम्मेलन: उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को RJD की युवा इकाई का बापू सभागार में बड़ा सम्मेलन होगा.जिसमें बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता आयेंगे. उन्होंने कहा कि रियल लाइफ के नायक हैं तेजस्वी यादव. नायक फिल्म की तरह तेजस्वी यादव ने बिहार में आन स्पॉट काम किया है. बिहार में खेला होने के सवाल पर शक्ति यादव ने कहा खेला तो BJP करती है. हम तोड़ने नहीं जोड़ने में विश्वास करते हैं. जनता खेला करनेवालों को देख रही है. 2024 में सबका हिसाब लेगी.

युवाओं के लिए बिहार में लगातार मिला रोजगार: उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में राजद कोटे के मंत्री लगातार सरकार के रहकर काम करते रहे. राजद कोटे के शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग था. सभी में लगभग नए कार्य किए गए. अस्पताल में डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने का काम किया है. बिहार की युवा समझ रहे हैं कि युवाओं के लिए बिहार में लगातार रोजगार का व्यवस्था करने का काम तेजस्वी यादव ने किया है. स्वास्थ्य में भी एक लाख से ज्यादा पद सृजन किए गए थे, लेकिन अभी तक उसकी वैकेंसी नहीं निकल गई है.

युवाओं का कल्याण करते रहे तेजस्वी: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आशा कर्मी और ममता बहन का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तेजस्वी यादव ने दिया था. टोला सेवक पर कार्य करने वाले लोगों का मानदेय बढ़ाने की भी बातें तेजस्वी यादव ने की थी. अब सरकार उस पर विचार नहीं करेगी, लेकिन राज्य की जनता जरूर जानती है कि "तेजस्वी यादव जितना दिन सरकार में रहे लगातार लोगों का कल्याण करते रहे. युवाओं का कल्याण करते रहे और हम आशा और उम्मीद के साथ कर सकते हैं कि तेजस्वी यादव ने जो काम किया निश्चित तौर पर वह एक नजीर पेश किया है."

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव

पटना: राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा 17 महीना बिहार का स्वर्णिम काल रहा है. 2 लाख से ज्यादा लोगों सरकारी नौकरियां मिली. इसके अलावे शिक्षा स्वास्थ्य में भी काम हुआ. उन्होंने कहा कि कि 17 महीने में तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्पों को पूरा करते हुए महागठबंधन कि सरकार ने जो कार्य किये हैं, वह 17 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने नहीं किया. आज समूचा देश तेजस्वी यादव की तरफ देख रहा है.

28 फरवरी को RJD का युवा सम्मेलन: उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को RJD की युवा इकाई का बापू सभागार में बड़ा सम्मेलन होगा.जिसमें बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता आयेंगे. उन्होंने कहा कि रियल लाइफ के नायक हैं तेजस्वी यादव. नायक फिल्म की तरह तेजस्वी यादव ने बिहार में आन स्पॉट काम किया है. बिहार में खेला होने के सवाल पर शक्ति यादव ने कहा खेला तो BJP करती है. हम तोड़ने नहीं जोड़ने में विश्वास करते हैं. जनता खेला करनेवालों को देख रही है. 2024 में सबका हिसाब लेगी.

युवाओं के लिए बिहार में लगातार मिला रोजगार: उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में राजद कोटे के मंत्री लगातार सरकार के रहकर काम करते रहे. राजद कोटे के शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग था. सभी में लगभग नए कार्य किए गए. अस्पताल में डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने का काम किया है. बिहार की युवा समझ रहे हैं कि युवाओं के लिए बिहार में लगातार रोजगार का व्यवस्था करने का काम तेजस्वी यादव ने किया है. स्वास्थ्य में भी एक लाख से ज्यादा पद सृजन किए गए थे, लेकिन अभी तक उसकी वैकेंसी नहीं निकल गई है.

युवाओं का कल्याण करते रहे तेजस्वी: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आशा कर्मी और ममता बहन का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तेजस्वी यादव ने दिया था. टोला सेवक पर कार्य करने वाले लोगों का मानदेय बढ़ाने की भी बातें तेजस्वी यादव ने की थी. अब सरकार उस पर विचार नहीं करेगी, लेकिन राज्य की जनता जरूर जानती है कि "तेजस्वी यादव जितना दिन सरकार में रहे लगातार लोगों का कल्याण करते रहे. युवाओं का कल्याण करते रहे और हम आशा और उम्मीद के साथ कर सकते हैं कि तेजस्वी यादव ने जो काम किया निश्चित तौर पर वह एक नजीर पेश किया है."

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव जो बोलते हैं वही करते हैं', कैबिनेट के फैसले पर पीठ थपथपा रही राजद

'रोजगार के लिए जो काम तेजस्वी ने 15 महीने में किया वो भाजपा 10 सालों में नहीं कर पाई'- RJD

Bihar Politics: 'स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने वालों की बढाई जा रही सुरक्षा'.. भाजपा पर राजद का निशाना

Patna Politics: बीजेपी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से हुई मौत, शक्ति सिंह बोले- 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाना गलत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.