पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी और बालू कारोबारी की गिरफ्तारी पर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार में डर गयी है इसलिए विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसका माकूल जवाब देगी.
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोपः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि "महागठबंधन की सफल महारैली के बाद बीजेपी के अंदर डर पैदा हो गया है. केंद्र की सरकार अपने विरोधियों के आवाज को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और बिहार में छापेमारी अभियान चल रहा है."
"प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जान गए हैं कि तेजस्वी यादव के समर्थन में बिहार में माहौल बना हुआ है. इसीलिए विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.गृह मंत्री पटना आकर बोलते हैं कि लोगों को उलटा लटका दिया जाएगा. बिहार के लोग माकूल जवाब देना जानते हैं. समय आने पर बीजेपी को इसका जवाब बिहार की जनता देगी." शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी
"2024 में मोदी बनाम मुद्दा" : शक्ति सिंह ने कहा कि "बीजेपी में जो चला जाता है उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है.शुभेन्दु अधिकारी, मुकुल रॉय, अजीत पवार, हेमंत बिस्वसरमा बीजेपी के साथ गये तो पाक साफ हो गये.2024 को लोकसभा चुनाव मोदी बनाम मुद्दों का होगा और केंद्र से बीजेपी की विदाई तय है"
शनिवार को ED का एक्शनः बता दें कि शनिवार की देर रात ED ने आरजेडी नेता और बालू कारोबारी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ED ने शनिवार को सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की. करीब 14 घंटे तक चली छापेमारी में ED ने सुभाष यादव के घर से 2.30 करोड़ कैश के साथ-साथ कई दस्ताेवज जब्त किये. सुभाष यादव पर अवैध बालू खनन का आरोप है.
ये भी पढ़ेंःED ने लालू के करीबी सुभाष यादव को किया गिरफ्तार, 2 करोड़ कैश जब्त
ये भी पढ़ेंःलालू के करीबी सुभाष यादव पर ED का शिकंजा, पटना में कई ठिकानों पर रेड, ये है मामला
ये भी पढ़ेंःलालू के करीबी MLC के घर इनकम टैक्स की रेड, शराब कारोबार से जुड़े हैं विनोद जायसवाल