ETV Bharat / state

'अपनी मां और औरत को कितना पढ़ाए हैं', ललन सिंह पर भड़कीं राबड़ी देवी - Bihar Assembly Monsoon Session - BIHAR ASSEMBLY MONSOON SESSION

RJD Protest In Vidhan Parishad : राबड़ी देवी को लेकर ललन सिंह ने हाल में एक बयान दिया था. उस बयान के खिलाफ आरजेडी ने मोर्चा खोल दिया है. बिहार विधान परिषद परिषद में आरजेडी ने जमकर नारेबाजी की. वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि ललन सिंह की मां बहन कितनी पढ़ी लिखी है, उसका प्रमाण दिखाएं. जानें पूरा मामला.

rjd protest in bihar vidhan parishad
ललन सिंह के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 2:08 PM IST

ललन सिंह के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन (ललन सिंह के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन)

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही आज राजद के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. राजद के सदस्यों का साफ साफ कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन की दलित महिला विधायक का अपमान किया है. साथ ही राजद के विधान पार्षद का कहना था कि जदयू सांसद व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में जो टिप्पणी की है वो गलत है.

ललन सिंह के बयान पर क्या कहा राबड़ी देवी ने?: ललन सिंह के बयान को लेकर परिषद में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस दौरान राबड़ी देवी ने जमकर जदयू के सांसद ललन सिंह पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह जिस तरह की बात हमारे लिए बोल रहे हैं, वह पूरी तरह से महिलाओं का अपमान है.

"हम ललन सिंह से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने अपनी औरत को, बहन को और मां को कितना पढ़ाया लिखाया है. सब गंदा काम बीजेपी जेडीयू के लोग करते हैं. ललन सिंह बोलते हैं कि हम कितना लंबा साइन करते हैं. दूसरों की महिलाओं पर आरोप लगाते हैं. ललन सिंह अपनी पत्नी,मां और बहन का सर्टिफिकेट दिखाएं. ललन सिंह के साथ ही नीतीश कुमार को भी महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए."- राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

'माफी मांगे नीतीश-ललन'- राबड़ी देवी: वहीं उन्होंने कहा कि सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से दलित महिला विधायक (रेखा देवी) को अपमानित किया है, निश्चित तौर पर हमारी मांग है कि वह सदन के अंदर ही माफी मांगे. हमने प्रदेश के लिए जब-जब कुछ काम करना चाहा, नीतीश ने अड़ंगा अटकाया. शिक्षक भर्ती के दौरान हाईकोर्ट से उन्होंने ही रोक लगवाई थी.

क्या कहा था ललन सिंह ने?: दरअसल आम बजट में बिहार को विशेष सहायता मिलने पर राबड़ी देवी ने इसे झुनझुना करार दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा था कि राबड़ी देवी बजट पर बयान दे रही हैं. कभी उनका सिग्नेचर देख लिया कीजिए, वो कितना लंबा साइन करती हैं. बजट उनको कैसे समझ में आएगा?

ये भी पढ़ें-

'महिला विधायकों पर अशोभनीय टिप्पणियां करना आदत बन चुकी है'- तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना - Nitish Kumar angry on woman MLA

'अरे तुम महिला हो, कुछ जानती हो.. चुपचाप सुनो', जानें विधानसभा में किस MLA पर भड़क उठे नीतीश कुमार - NITISH KUMAR

ललन सिंह के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन (ललन सिंह के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन)

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही आज राजद के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. राजद के सदस्यों का साफ साफ कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन की दलित महिला विधायक का अपमान किया है. साथ ही राजद के विधान पार्षद का कहना था कि जदयू सांसद व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में जो टिप्पणी की है वो गलत है.

ललन सिंह के बयान पर क्या कहा राबड़ी देवी ने?: ललन सिंह के बयान को लेकर परिषद में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस दौरान राबड़ी देवी ने जमकर जदयू के सांसद ललन सिंह पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह जिस तरह की बात हमारे लिए बोल रहे हैं, वह पूरी तरह से महिलाओं का अपमान है.

"हम ललन सिंह से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने अपनी औरत को, बहन को और मां को कितना पढ़ाया लिखाया है. सब गंदा काम बीजेपी जेडीयू के लोग करते हैं. ललन सिंह बोलते हैं कि हम कितना लंबा साइन करते हैं. दूसरों की महिलाओं पर आरोप लगाते हैं. ललन सिंह अपनी पत्नी,मां और बहन का सर्टिफिकेट दिखाएं. ललन सिंह के साथ ही नीतीश कुमार को भी महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए."- राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

'माफी मांगे नीतीश-ललन'- राबड़ी देवी: वहीं उन्होंने कहा कि सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से दलित महिला विधायक (रेखा देवी) को अपमानित किया है, निश्चित तौर पर हमारी मांग है कि वह सदन के अंदर ही माफी मांगे. हमने प्रदेश के लिए जब-जब कुछ काम करना चाहा, नीतीश ने अड़ंगा अटकाया. शिक्षक भर्ती के दौरान हाईकोर्ट से उन्होंने ही रोक लगवाई थी.

क्या कहा था ललन सिंह ने?: दरअसल आम बजट में बिहार को विशेष सहायता मिलने पर राबड़ी देवी ने इसे झुनझुना करार दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा था कि राबड़ी देवी बजट पर बयान दे रही हैं. कभी उनका सिग्नेचर देख लिया कीजिए, वो कितना लंबा साइन करती हैं. बजट उनको कैसे समझ में आएगा?

ये भी पढ़ें-

'महिला विधायकों पर अशोभनीय टिप्पणियां करना आदत बन चुकी है'- तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना - Nitish Kumar angry on woman MLA

'अरे तुम महिला हो, कुछ जानती हो.. चुपचाप सुनो', जानें विधानसभा में किस MLA पर भड़क उठे नीतीश कुमार - NITISH KUMAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.